Maruti Suzuki Brezza एसयूवी को इस दिवाली लाएं घर, 8.50 लाख से भी कम है कीमत!

Maruti Suzuki Brezza : मारुति सुजुकी ब्रेज़ा अब एक नए और बेहतर अवतार में लॉन्च हो चुकी है,इस नए मॉडल में कई सारे बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक और फीचर-पैक बन गई है।

भारत की सड़कों पर सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय सब कंपैक्ट एसयूवी ब्रीजा को नए अवतार में (2024 Maruti Suzuki Brezza) लेकर आ गई है, आइए जानते हैं इस नई ब्रेज़ा में क्या-क्या बदलाव हुए है।

Maruti Suzuki Brezza के डिजाइन में बदलाव-

नई ब्रेज़ा का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है, इसमें एक नया, बोल्ड ग्रिल, नए हेडलैंप और एक रिडिजाइन्ड बम्पर है। कार के साइड प्रोफाइल में भी कुछ बदलाव किए गए है।

जिससे यह पहले से ज्यादा स्पोर्टी लगती है। पीछे की तरफ, नए टेललैंप और एक रिडिजाइन्ड बम्पर इसे एक मॉर्डन लुक देते हैं।

Maruti Suzuki Brezza का इंजन प्रदर्शन-

नई ब्रेज़ा में 1462सीसी का चार सिलेंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पहले से ज्यादा पावरफुल और ईंधन कुशल है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Maruti Suzuki Brezza में मिल रहा स्टाइलिश इंटीरियर-

ब्रेज़ा के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं, इसमें एक नया स्टीयरिंग व्हील, एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक नया डैशबोर्ड दिया गया है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम में कई कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और कई एडवांस इंटरनेट फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स-

मारुति की 8.35 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ आने वाली इस सब कॉन्पैक्ट एसयूवी में रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइव सीट, 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग कैमरा जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं,

वहीं सुरक्षा के मामले में भी ब्रेज़ा काफी बेहतर हो गई है, इसमें कई सारे सुरक्षा फीचर्स जैसे 4 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईसीएस और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Brezza के कलर्स-

Maruti कंपनी की इस कार में आपको Red, Khaki, blue, Grey, Silver, White, Silver with Black, Khaki with White, Red with Black और Black जैसे शानदार कलर्स देखने को मिलते है।

इन सभी कलर्स के साथ आप इस कार को मार्केट से जाकर खरीद सकते है।

Also Read This-

– New Skoda Kylaq का होने जा रहा आगमन, देखने को मिलेंगे एडवांस फीचर्स
– हीरो ने लॉंच कर दी 72 Kmpl माइलेज वाली Hero Splendor Plus xtec, जानें कीमत
– पापा के जमाने की Bajaj Chetak मार्केट में फिर से लॉंच, 150 Km रहेगी माइलेज