KTM Duke 390 : केटीएम कंपनी की ड्यूक 390 बाइक एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपए से शुरू होती है, हालांकि एक वेबसाइट पर इसका सेकंड हैंड मॉडल केवल 50 हज़ार रुपए में बेचा जा रहा है।
जो लोग स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते हैं उनकी पहली पसंद केटीएम ड्यूक बाइक होती है क्योंकि यह एक सस्ती और अच्छी स्पोर्ट्स बाइक है, वहीं KTM Duke सीरीज में हर प्राइस रेंज में बाइके उपलब्ध हैं। बता दें केटीएम ड्यूक सीरीज में से एक बाइक केटीएम ड्यूक 390 (KTM Duke 390) भी है।
केटीएम ड्यूक की यह बाइक एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक है जिसको कई आधुनिक फीचर्स और सुरक्षा फीचर्स के साथ जोड़ा गया है, बता दे वैसे तो इसकी कीमत लाखों हैं, लेकिन एक वेबसाइट पर यह काफी सस्ते प्राइस में बेची जा रही है। आइए ड्यूक 390 के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
50 हजार रुपए में मिल रही KTM Duke 390 –
जानकारी के लिए आपको बता दे वैसे तो केटीएम ड्यूक 390 की एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए है, लेकिन ऑनलाइन एक्सचेंज वेबसाइट ओएलएक्स पर इसका एक सेकंड हैंड मॉडल काफी लो प्राइस में मिल रहा है। KTM Duke 390 का यह मॉडल साल 2016 का है, जिसे केवल 50 हज़ार रुपए में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है।
KTM Duke 390 के फीचर्स –
केटीएम ड्यूक 390 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ड्यूल डिजिटल स्पीडोमीटर, सिंगल डिजिटल ऑडोमीटर और टेक्नो मीटर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड और कॉल मैसेज अलर्ट की सुविधा मिल जाएगी।
KTM Duke 390 में मिलता है 398.63 cc इंजन –
केटीएम ड्यूक 390 में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा 398.63 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 45.3 bhp की पावर और 39 Nm कॉफी टॉप जनरेट कर सकता है। बता दे यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गई है।
Also Read this –
मारूति ने फैमिली गाड़ी को बंद कर लॉंच की लग्जरी में Alto H1 Tour, 35 Kmpl है माइलेज
स्कॉर्पियो की हालत टाइट करने आ गई नई Tata Sumo, लग्जरी मिलेंगे फीचर्स
मात्र 10,000 रुपये घर ले आएं New Hero Splendor, 56 Kmpl रहेगी माइलेज
Hero कंपनी गरिबों के लिए लेकर आई Hero HF Deluxe, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज