फेस्टिव सीजन में बवाल मचाने लॉन्च हुआ Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने दिवाली से लगभग 10 दिनों पहले अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन लॉन्च कर दिया है, जो इसके रेगुलर वेरिएंट्स से काफी अलग है।

इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है और जल्द ही दिवाली भी आने वाली है, दिवाली के इस मौके पर बहुत लोग अपने लिए बाइक और कार जैसे वाहन खरीदते है।

इसी बीच मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिंद्र स्कॉर्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन (Mahindra Scorpio Classic Boss Edition) लॉन्च किया है।

महिंद्रा ने दिवाली के मौके पर क्लासिक का यह लिमिटेड एडिशन पेश कर स्कॉर्पियो लवर्स के सामने एक नया ऑप्शन रख दिया है।

स्कॉर्पियो क्लासिक के इस नए वेरिएंट में कई बदलाव किए गए हैं, जो इसे इस धनतेरस पर खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते हैं।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition का डिजाइन –

स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन का डिजाइन पहले से भी ज्यादा आकर्षित हो गया है, डार्क क्रोम एक्सेंट, नई हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और टेल लाइट्स इस एसयूवी को एक खास रूप दे रहे हैं, वहीं बोनट स्कूप पर भी डार्क क्रोम की डिटेलिंग इसको और भी आकर्षक बना रही है।

डुअल टोन डैशबोर्ड थीम में आई है Mahindra Scorpio Classic Boss Edition –

बता दे महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक का यह नया संस्करण ब्लैक और बीज जैसे डुअल टोन डैशबोर्ड थीम के साथ आया है, वहीं इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसमें मनोरंजन के कई विकल्प मिल जाते है।

इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइव सीट कई फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition का इंजन –

बता दे स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में इसके मौजूदा मॉडल के समान ही 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 132 ps की पावर और 300 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

इस इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह कॉम्बिनेशन इस एसयूवी को एक शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

Also Read This-

– Bajaj की हवा टाइट करने आ गई घातक माइलेज के साथ Hero Xtreme 125R
– अब 2 लाख नहीं केवल 15,349 रुपये में घर ले आएं KTM Duke 200
– दीवाली पर सस्ते में मिलने वाली है Royal Enfield Hunter 350, घातक है पावर