Vinfast Theon 2024 दे रहा Ola S1 को मात, मिलते है Dual Channel ABS जैसे फीचर्स

Vinfast Theon 2024 : विनफास्ट थियोन एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज मिलती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 km/h की है, बता दे थियोन का मुकाबला ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।

विनफास्ट थियोन एक ऐसा ईवी स्कूटर है जो इंडियन मार्केट में तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली मोटर और लंबी रेंज प्रदान करने वाली बैटरी के साथ आता है और ये आधुनिक सुविधाएं इसे भारतीय ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है।

Vinfast Theon 2024 का डिजाइन –

थियोन का डिजाइन बेहद आधुनिक और स्टाइलिश है, इसकी स्लीक बॉडी, क्रोम एक्सेंट और आकर्षक हेडलाइट्स इसे सड़क पर आकर्षण का केंद्र बनाती है।

डुएल चैनल एबीएस के साथ आता है Vinfast Theon 2024 –

विनफास्ट थियोन ईवी स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में आपको डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ट्यूबलेस टायर, डुएल डिस्क ब्रेक और डुएल चैनल एबीएस की सुविधा मिलेगी।

जो सफर के दौरान आपकी सुरक्षा को सुरक्षित करने में मदद करेगी। 17 लीटर के अंडर सीर स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्कूटर को धूल-मिट्टी और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी गई है।

Vinfast Theon 2024 का प्रदर्शन –

बता दें थियोन में बड़ी बैटरी और दमदार मोटर दी गई है जो इसे पावर देता है। बता दे इसमें 3500 W की मोटर दी गई है।

जिसकी वजह से यह स्कूटर महज 6 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड के साथ दौड़ सकता है।

वही बैटरी की बात की जाए तो इसमें 49.6kW का डुएल बैटरी पैक दिया जा रहा है जो फुल चार्ज पर 101 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है।

यानी ऐसे में जो लोग रोज बाइक या स्कूटर से सफर करते हैं उनके लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगाता है।

Vinfast Theon 2024 की कीमत –

विनफास्ट स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए से शुरू होती है और इसका मुकाबला ओला S1 और वीडा एस 1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होता है।

Also Read This –