MG को मार्केट से दफा करने आ रही है Hyundai Kona Electric, लुक होगा तड़कता-भड़कता

Hyundai Kona Electric : आपको बता दें कि हुंडई की ईवी कार हुंडई कोना नए और आकर्षित लुक के साथ आने की तैयारी में है।

मौजूदा समय में इस कार के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है, जिनमें 100 kW की क्षमता वाली मोटर और 452 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज मिलती है।

ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ऑटो सेक्टर में अपनी खास पहचान बना चुकी है, इस कंपनी की गाड़ियां सेगमेंट में अपनी परफॉर्मेंस के बलबूते पर जानी जाती है।

हुंडई इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में भी कदम रख चुकी है। इसकी कई गाड़ियां इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Electric Car) वेरिएंट में आ चुकी है और अब जल्द ही कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी का नया वर्जन पेश करने की प्लानिंग कर रही है।

दरअसल हुंडई अपनी प्रसिद्ध ईवी कार का नया मॉडल लॉन्च कर सकती हैं। आईए जानते है नीचे खबर में इस गाड़ी की क्या होने वाली है कीमत –

Hyundai Kona Electric motor –

Hyundai Kona Ev एसयूवी 100 kW की क्षमता वाली मोटर के साथ आ सकती है जो 134.1bhp की अधिकतम पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

वही रेंज के लिए इसमें मौजूदा वेरिएंट की तरह 39.2 kWh की बैट्री कैपेसिटी वाली मोटर दी जा सकती है जो फुल चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

Hyundai Kona Electric new look –

बताया जा रहा है कि हुंडई कोना इलेक्ट्रिक नए और पहले से ज्यादा आक्रामक लुक के साथ आ सकती है, इस एसयूवी में फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स और एक मजबूत बम्पर दिया जा सकता है।

इसके अलावा इसके इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है इसमें वेंटीरेटेड फ्रंटसीट दी जा सकती है जो लेदर फिनिशिंग के साथ आएगी।

Hyundai Kona Electric price –

अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें यह 5 सीटर एसयूवी कार Kona Premium और Kona Premium Dual Tone दो वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 23.84 से शुरु होकर 24.03 लाख रुपए तक जाती है।

हालांकि इसके नए मॉडल की कीमत थोड़ी बहुत आगे पीछे हो सकती है। अगर आप इसक गाड़ी की अधिक डिटेल प्राप्त करना चाहते है तो आप कंपनी के शोरुम में जाकर सकते है।

Also Read This-