Hero Duet मार्केट में है सबसे बेस्ट, मात्र 62 हजार रुपये होगी कीमत

Hero Duet New : बता दें कि हीरो की दमदार स्कूटी हीरो डुएट नए लुक के साथ वापस आने वाली है।

इस बार इसमें पहले से ज्यादा फीचर और सुविधा दी जाएगी, वहीं इसका माइलेज भी 45 किलोमीटर से ज्यादा का होगा।

ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटर्स ने अब तक एक से बढ़कर एक टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन मार्केट में उतारे है।

कंपनी कई दशकों से अपने वाहन लेकर आ रही है, जिनमें से बहुत वाहन बढ़ते समय के साथ बंद भी हो चुके है।

ऐसा ही एक टू व्हीलर वाहन हीरो की डुएट स्कूटी (Hero Duet) भी है, जो साल 2015 में लॉन्च की गई थी और करीब 5 साल बेचने के बाद कंपनी ने इसे साल 2020 से बनाना बंद कर दिया।

लेकिन अब मान जा रहा है कि Hero Duet की वापसी होने वाली है और यह इस बात पहले से ज्यादा ताकतवर होगा।

Hero Duet New लुक –

माना जा रहा है कि हीरो डुएट का नया मॉडल पहले से ज्यादा आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक आरामदायक सीट के साथ 15 से 25 लीटर की बूट स्पेस मिल सकती है।

वहीं इसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेलाइट दी जा सकती है। इस स्कूटी का लुक आपको मार्केट में काफी जोरदार मिलने वाला है।

Hero Duet New माइलेज –

नई हीरो डुएट स्कूटी में 110.9 cc का इंजन देखने को मिल सकता है जो 8.31 bhp की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

हीरो डुएट का माइलेज भी तगड़ा होगा। जानकारी के मुताबिक यह स्कूटी 48 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। अगर इस स्कूटर में टॅाप की स्पीड बात की जाए तो आपको इसमें धाकड़ स्पीड मिलने वाली है।

Hero Duet New की कीमत-

साल 2020 में बंद हुई हीरो डुएट उस समय 62 हज़ार रुपए की ऑन रोड कीमत के साथ आती थी, वहीं माना जा रहा है कि इसके नए मॉडल की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है।

अगर इस स्कूटी के बारे में आप अधिक जानकारी प्राप्त की जाए तो आप किसी पास के शोरुम में जाकर इसके बारे में पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते है।

Also Read This-