इस त्यौहार पर 21,347 रुपये में घर ले आएं Yamaha MT-15, यहां जानें पूरा फाइनेंस प्लान

त्यौहारी सीजन इस समय शुरू हो चुका है। हर कोई चाहता है कि वह अपने घर पर बाइक गाड़ियां लेकर आएं। यामाहा की बाइक्स को काफी ज्यादा पावरफुल माना जाता है। यामाहा की मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक काफी ज्यादा इस समय पसंद की जा रही है।

यामाहा ने मार्केट में धमाल मचाते हुए Yamaha MT-15 को पेश किया था। इस बाइक की कीमत करीब 1.69 लाख रुपये है। लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो नो टेंशन, क्योंकि आज हम आपके लिए यहां पर इस बाइक का पूरा फाइनेंस प्लान लेकर आएं हैं।

जिससे आप सस्ते में ये बाइक खरीद सकते हैं। हम आपको इस बाइक का फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं। जिससे आप केवल 21,347 रुपये देकर इस बाइक को घर पर ला सकते हैं। इस लेख में हम Yamaha MT-15 के पूरे फाइनेंस प्लान के बारे में जानने वाले हैं।

Yamaha MT-15 की 1.69 लाख है कीमत –

अगर इस समय आपको कोई दमदार स्पोर्ट्स बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो यामाहा ने आपकी तलाश को खत्म कर दिया है। क्योंकि यामाहा ने मार्केट में Yamaha MT-15 को पेश किया है।

जो आपको स्पोर्टी लुक के साथ साथ घातक पावर में भी मिलने वाला है। कंपनी ने इस बाइक की बेस मॉडल कीमत एक्स शोरूम 1.69 लाख रुपये तय की है। वहीं अगर आप इस बाइक का टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 1.75 लाख रुपये होने चाहिए।

Yamaha MT-15 को 21,347 में लाएं घर –

अगर आपके पास लाखों रुपये नहीं है तो कोई बात नहीं है। हम आपको Yamaha MT-15 के पूरे फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप आसानी से इस बाइक को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 21,347 की पहले डाउन पेमेंट देनी है।

जिसके बाद आपको बैंक से तीन साल यानि की 36 माह के लिए 9.6 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलने वाला है। जिसमें आपको हर माह मंथली EMI चुकानी है। इसके लिए आपको हर महीने 4,875 रुपये देने हैं।

Yamaha MT-15 में मिलेगा 155cc का घातक पावर वाला इंजन –

आपको Yamaha MT-15 में एक घातक पावर और स्पोर्टी लुक वाला इंजन मिलने वाला है। जो आपको जबरदस्त पावर देने वाला है। यामाहा कंपनी ने Yamaha MT-15 में 155cc का पावरफुल इंजन जो सिंगल सिलेंडर और एयर कूलिंग के साथ रहने वाला है।

इस इंजन की अगर हम बात करें तो पावर 18.7bhp की रहने वाली है। जो 13.4nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है। वहीं इस बाइक की अगर हम हाई स्पीड की बात करें तो हमें 115 Km/h तक की मिलने वाली है। इस इंजन से हमें 42 Kmpl तक की माइलेज मिलने वाली है। जो आपके सफर को काफी ज्यादा किफायती बनाने वाली है।

Also Read this –