Tata Curvv : Tata कंपनी ने मार्केट में लॉन्च करी अपनी आकर्षक डिजाइन वाली कार Tata Curvv। इस कार में कंपनी ने कुछ अलग सा डिजाइन दिया है।
जो हर किसी को मार्केट में काफी पसंद भी आ रहा है। आपको बता दें कि यह कार मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुई है। जिसने मार्केट में कदम रखते ही लोगों को अपनी दीवाना बना लिया है।
भारतीय मार्केट में लोगों के लिए देश की सबसे मजबूत कंपनी Tata की शानदार कार। जो अभी हाल ही में लॉन्च हुई थी।
इस कार में आपको आकर्षक लुक के साथ-साथ एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी देखने को मिल जाती है। जिससे आपको इस कार के अंदर बैठने पर काफी अच्छा और आरामदायक फील आने वाला है।
आइए जानते हैं नीचे दी गई खबर के माध्यम से इस कार से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी डिटेल्स से :
Tata Curvv Engine – 1497cc and 1199cc
Tata कंपनी की इस आकर्षक लुक वाली कार में आपको दो अलग-अलग इंजन देखने को मिलते है। जो इस कार के लिए बेस्ट बताए जा रहे है।
यह दोनों इंजन 1497cc और 1199cc बताएं जा रहे है। इस कार के दोनों इंजन काफी अच्छी पॉवर और टॉर्क निकाल कर देते है। इस कार के 1199cc इंजन की पॉवर 116bhp और 260Nm टॉर्क बताया जा रहा है।
Tata Curvv Transmission – MT and AMT
आप इस आकर्षक लुक वाली कार को मार्केट से दोनों को ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ खरीद सकते है। जो Manual और Automatic transmission system है।
जिसके आपको एक में मैनुयल गेयर बॉक्स और दूसरे में ऑटोमैटिक गेयर बॉक्स मिलता है।
Tata Curvv Fuel option – Petrol and Diesel
Curvv आकर्षक लुक वाली कार को आप मार्केट से Petrol और Diesel फ्यूल ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। यह दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ आपको मार्केट में मिलती है।
Tata Curvv color options – Single and Dual tone
इस आकर्षक लुक वाली कार में कंपनी ने काफी सुंदर-सुंदर कलर्स दिये है। जिनके साथ लोगों को यह कार काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो इस कार में कंपनी ने Red, White, Grey, Blue, Grey और Gold कलर्स शामिल किये है।
इनके अलावा आपको इस कार में White With Black, Blue With Black, Red With Black, Gold with Black और Grey With Black जैसे dual tone कलर्स देखने को मिलते है।
Tata Curvv exterior features – Led Taillamps
कार के exterior में आपको Drls (Led), Headlamps (Led), Fog lamps (Led), elegant design indicators, Taillamps (led), 18 inch larger size alloy wheels, antena with shark fin design और आकर्षक लुक जैसे फीचर्स कंपनी ने इसमें दिये है।
Tata Curvv interior features – Wireless charger
Interior की बात करें तो इस कार में आपको आरामदायक सीटस, wireless chager, digital infotainment system, digital isntrument cluster, automatic climate control system, larger size boot space, ventilated seats (front) और पैनोरमिक सनरुफ इस कार में दिया गया है।
Tata Curvv price – Rs. 10 lakhs
सबे जरूरी चीज़ इस कार की कीमत। आपको बता दें यह Tata कंपनी की कार मार्केट में 10 लाख से लेकर 19 लाख रुपये तक की देखने को मिल जाती है।
Tata Curvv variants – 34 variants
वेरिएंटस की बात करें तो इस कार के कंपनी ने कुल 34 अलग-अलग वेरिएंटस लॉन्च किये है। जिसमें बेस वाले की कीमत 10 लाख और टॉप वाले की कीमत 19 लाख रुपये होने वाली है।
यह इस कार की एक्स-शौरुम कीमत है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो शौरुम पर जाकर इस कार कीमत के बारे में डिटेल्स से जान सकते है।
Also Read This-
मार्केट में आई गुंडे लोगों की मनपसंद कार Mahindra Scorpio, मिलेगा खतरनाक वाला लुक
KTM का खात्मा करने आ गई Rajdoot 350, जानें कीमत और फीचर्स
TVS का खात्मा करने आ गई Bajaj Pulsar P125, देखें कीमत और फीचर्स