150 Km रेंज के साथ मिलेगा Hero Electric Optima CX 2.0 स्कूटर, केवल 9,364 रुपये में लाएं घर

त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है। हर कोई इस समय अपने घर पर वाहन लेकर आ रहा है। पेट्रोल के दाम इस समय काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं, जिस पर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों और स्कूटर की ज्यादा खरीद कर रहे हैं। हीरो देश में सबसे ज्यादा बाइक मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनी है।

हीरो ने मार्केट में इस समय Hero Electric Optima CX 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। आप इस स्कूटर को कम बजट में घर पर लेकर आ सकते हैं। अगर आप Hero Electric Optima CX 2.0 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस लेख में पूरा फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं।

Hero Electric Optima CX 2.0 आपको काफी लेटेस्ट फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाला है। इसकी रेंज भी काफी ज्यादा रहने वाली है।

Hero Electric Optima CX 2.0 की 82,574 रुपये है कीमत –

अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप Hero Electric Optima CX 2.0 को लेकर आ सकते हैं। हीरो ने इस स्कूटर को बहुत ही कम और किफायती कीमत में लॉंच किया है। जिसमें हीरो कंपनी ने Hero Electric Optima CX 2.0 के दाम एक्स शोरूम कीमत 82,574 रुपये रहने वाली है।

Hero Electric Optima CX 2.0 की 9,364 रुपये रहेगी डाउन पेमेंट –

हीरो ने Hero Electric Optima CX 2.0 को काफी किफायती दामों में देने वाली है। अगर आप इसको कम बजट में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बहुत ही सस्ते में ये मिलने वाला है। इसके लिए आपको सबसे पहले 9,364 डाउन पेमेंट करनी है। जिसके बाद आपको बैंक से 9.6 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलने वाला है। आपको इस बाइक की 36 माह तक हर महीने 2604 रुपये EMI जमा करनी है।

Hero Electric Optima CX 2.0 में मिलेगी पावरफुल बैटरी –

आपको Hero Electric Optima CX 2.0 में काफी घातक परफोर्मेंस के साथ 1.3Kwh की बीआरसी हब मोटर मिलने वाली है। जो आपको 2.2 Kwh की पावर देने वाली है। इन बैटरी की अगर हम वारंटी की बात करें तो आपको 5 साल की वारंटी मिलने वाली है।

आप अगर इसको चार्जिंग पर लगाते हैं तो 7 घंटे में फुल चार्ज होने वाली है। Hero Electric Optima CX 2.0 स्कूटर की टॉप स्पीड 60 km/h तक मिलने वाली है। इसकी रेंज को देखें तो हमें 150 Km तक की रेंज मिलने वाली है।

Also Read this –