350km की दमदार रेंज के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV, मिलेगा आकर्षक लुक

MG Windsor EV : मार्केट में विदेशी कंपनी MG लेकर आ गई अपनी छोटी सी दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार Windsor EV।

यह कार दिखने में काफी छोटी सी है। जिसमें आपको काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलते है।

आपको बता दें कि यह कार भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। जिसकी लुक भी काफी अच्छी बताई जा रही है। जो मार्केट में सभी लोगों को काफी पसंद आ रही है।

MG कंपनी ने इस कार को खास शहर वालें लोगों के लिए बनाई हैं क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है।

जो शहर में इधर-उधर जाने और घर के काम के लिए एक-दम बढिया विक्लप होने वाली है।

यह छोटी सी इलेक्ट्रिक कार हमको काफी अच्छी रेंज निकाल कर देती है। जिसके बारे में डिटेल्स से जानकारी इस खबर में बताने वाले है।

MG Windsor EV Price – Rs. 13.50 Lakhs

आपको बता दें कि यह MG कंपनी की कार मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। जिसकी शुरूवाती कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार को आप मार्केट से कुल 3 वेरिएंटस के साथ खरीद सकते है।

जो पहला Windsor EV Excite जिसकी कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये, दूसरा Windsor EV Exclusive जिसकी कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये और तीसरा Windsor EV Essence जिसकी कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये होने वाली है। यह इन तीनों मॉडल की एक्स-शौरुम कीमत है।

MG Windsor EV Engine – 38kwh electric battery

जैसा कि आप सभी को पता लग गया होगा कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें आपको 38kwh की दमदार इलेक्ट्रिक बैटरी देखने को मिल जाती है।

जो इस कार में आपको काफी अच्छी रेंज निकाल कर देती है। यह रेंज की बात करें तो यह कार 330 से 350 km की रेंद निकाल कर दे सकती है।

इस कार को आप सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ खरीद सकते है।

MG Windsor EV Color Options –

MG कंपनी की इस छोटी सी कार में आपको कई जबरदस्त कलर्स देखने को मिल जाते है। जो इस कार की लुक को चार गुना और बढ़ा देते है।

इस कार के कलर्स की बात करें तो यह Beige, White, Black और Green कलर होने वाले है। यह सभी कलर्स मार्केट में लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहें है।

MG Windsor EV Exterior Features – Alloy wheels

जैसा कि हमनें आपको बताया कि कंपनी ने इस कार में काफी सारे शानदार फीचर्स दिये है।

यह फीचर्स Led headlamps, a pillar connected side mirror, flush fitting design door handles, fabulous design alloy wheels, attractive design front or rear bumper और कलर ऑप्शन बताएं जा रहे है।

MG Windsor EV Interior Features – Full large size infotainment system

कंपनी ने इस कार में interior में आपको काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिये है।

यह फीचर्स की बात करें तो three spoke design connected function steering wheel, 15.6-inch full large size infotainment system, instrument console with digital setup और rear ac vents इस कार में होने वाले है।

Also Read This-