दशहरे पर केवल 1 लाख रुपये में घर लाएं Maruti Celerio, 36 Kmpl है माइलेज

देश में मारूति की गाड़ियों को माइलेज का बाप माना जाता है। मारूति की गाड़ियां आपको काफी किफायती दामों में मिलती है। देश में मारूति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी है Maruti Celerio, जो आपको बहुत ही कम कीमत के साथ मिलने वाली है।

आज हम आपको इस लेख में Maruti Celerio के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। Maruti Celerio में आपको काफी लग्जरी फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में –

Maruti Celerio का है आकर्षक लुक –

आपको Maruti Celerio में काफी अच्छा लुक देखने को मिलने वाला है। आपको इस गाड़ी को देखते ही प्यार होने वाला है। क्योंकि ये गाड़ी साइज में काफी छोटी है। जिससे बाजार में घूमाने में कभी दिक्कत नहीं आने वाली है। Maruti Celerio में आपको हेडलाइट, क्रोम ग्रिल, रूफ रेल समेत काफी धांसू लुक मिलने वाला है। वहीं पीछे की साइड टेललेंप, एक बड़ा बंपर भी मिलने वाला है।

Maruti celerio लग्जरी फीचर्स –

Maruti Celerio में आपको काफी लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। Maruti Celerio में आपको एक अच्छा स्पेस, जिसमें बड़ा हेडरूम और लेगरूम मिलने वाला है। जिससे आपको काफी कंफर्टेबल राइड मिलने वाली है। इसमें आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर मिलने वाले हैं।

Maruti Celerio में मिलेगा पावरफुल इंजन –

अगर आप Maruti Celerio को खरीदते हैं तो इस गाड़ी में मारूति ने दो तरह के इंजन दिए हैं। जिसमें आपको घातक पावर के साथ अच्छी माइलेज मिलने वाली है। Maruti Celerio में आपको पहला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर का सीएनजी इंजन मिलने वाला है। जो आपको काफी ज्यादा पावर देने वाला है। वहीं पेट्रोल में इस गाड़ी की माइलेज 24 Kmpl और CNG में 36 Km/kg की माइलेज रहने वाली है।

Maruti Celerio की इतनी रहने वाली है कीमत –

आपको Maruti Celerio बहुत ही कीफायती दामों में मिलने वाली है। इस गाड़ी की कीमत इतनी होगी कि हर कोई इसको खरीद सकता है। आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर Maruti Celerio के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। क्योंकि शहर और शोरूम के हिसाब से दाम अलग हो सकते हैं।

Also Read this –