इस समय दशहरे और दिवाली का त्यौहार आने वाला है। जिस पर मारूति कंपनी ने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। Maruti की सबसे फेमस हैचबैक गाड़ी Maruti Celerio पर 55,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।
आज हम आपको Maruti Celerio के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। Maruti Celerio में आपको काफी लग्जरी फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन मिलने वाला है। मारूति गाड़ी के Maruti Celerio मॉडल में आपको सबसे ज्यादा माइलेज मिलने वाली है।
इस समय Maruti कंपनी ग्राहकों के लिए त्यौहारी सीजन का एक बंपर डिस्काउंट लेकर आई है। जिसमें Maruti Celerio जो कंपनी की सबसे छोटी प्रीमियम हैचबैक कार है उस पर भी इस समय भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस गाड़ी पर कंपनी ने 55,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। जिससे ग्राहकों को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है। अगर हम इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत को देखें तो 5.36 लाख रुपये तक रहने वाली है। वहीं इस गाड़ी का माइलेज के साथ किसी को टक्कर नहीं मिलने वाली है।
Maruti Celerio में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स –
आपको Maruti Celerio में काफी अपडेटिड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें एक बड़ा बंपर जिसमें फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट, फॉग लैंप, 15 इंच के अलॉय व्हिल्स, रियर बंपर का डिजाइन, फ्लुइड लुकिंग टेल लाइट्स समेत काफी फीचर्स मिलने वाले हैं।
वहीं Maruti Celerio में हमें हिल होल्ड असिस्ट, स्टार्ट-स्टॉप बटन, 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, विजुअल अपील, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग व्यू कैमरा, दो एयर बैग्स, ABS सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट समेत काफी धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं हमें ये गाड़ी 6 रंगों में मिलने वाली है।
Maruti Celerio में मिलेगा पावरफुल इंजन –
Maruti Celerio में आपको घातक पावर वाला इंजन मिलने वाला है। इसमें आपको 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। वहीं इस इंजन की पावर 67bhp की पावर के साथ 90nm का टॉर्क जनरेट होने वाला है।
ये गाड़ी हमें पेट्रोल और CNG वेरिएंट में मिलने वाली है। अगर हम देखें तो पेट्रोल वेरिएंट में इस गाड़ी की माइलेज 27 Kmpl और CNG में 36 Km/kg तक की माइलेज मिलने वाली है। वहीं इस गाड़ी में आपको 32 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने वाला है।
नोट : इस गाड़ी पर आपको बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है। वहीं गाड़ी खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम में जाकर एक बार पूछताछ जरूर कर लें। क्योंकि शहर और डीलरशिप के हिसाब से दाम अलग हो सकते हैं।
Also Read this –
केवल 80,000 रुपये में घर ले आएं लग्जरी लुक वाली Hyundai Verna, जानें फीचर्स और लुक
New Rajdoot Bike भारत में जल्द होने जा रही है लॉन्च, मिलेगा 349cc का शक्तिशाली इंजन
यामाहा को झटका देने आ रही है Yamaha RX 100, माइलेज है 70 Kmpl
नवरात्रि पर Hero Mavrick 440 में मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, माइलेज भी है 58 Kmpl