बजाज दशहरे पर पेश की घातक लुक वाली Bajaj Pulsar NS160, 62 Kmpl देगी माइलेज

Bajaj Pulsar NS160 : आज के समय में हर किसी के पास बाइक होता है। लेकिन ऑटो मार्केट में बजाज कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए समय – सयम पर नए बाइक पेश करती है।

भारतीय बाजार में आए दिन नए – नए फीचर्स के साथ टु व्हीलर कंपनियां नए बाइक लांच करती रहती है। अगर आप भी नया बाइक खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि अभी हाल ही में ऑटो मार्केट में बजाज कंपनी ने अपना नया बाइक Bajaj Pulsar NS160 को पेश किया है।

इस बाइक में आपको एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसी के साथ बता दें कि इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। जो आपको सबसे शानदार माइलेज देने में मदद करने वाला है। तो चलिए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से –

Bajaj Pulsar NS160 Price –

अगर आप Bajaj Pulsar NS160 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 1,44,680 रुपये में मिलने वाली है। वहीं खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी शोरूम में कीमत जरूर चेक कर लें। कॉलेज के युवकों को ये बाइक काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। यह बाइक भारतीय बाजार में सबसे लाजवाब बाइक होने वाली है।

Bajaj Pulsar NS160 Engine –

आपको Bajaj Pulsar NS160 में एक पावरफुल इंजन 160.1cc का मिलने वाला है। जो हमें 17.05bhp की पावर देने वाला है। वहीं ये इंजन 14.7nm का टॉर्क भी जनरेट करने वाला है। जो इसको काफी ज्यादा पावर देने वाला है।

अगर इस बाइक की माइलेज को देखें तो हमें ये इंजन 62 Kmpl तक की माइलेज देने वाला है। जिससे आप लंबा सफर कम कीमत में तय कर सकते हैं। अगर इस बाइक में स्पीड की बात की जाए तो आपको इस बाइक में टॅाप की स्पीड देने में सफल होने वाला है।

Bajaj Pulsar NS160 Features –

अगर हम Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें काफी अच्छे और नई तकनीक से जुड़े फीचर्स देने वाली है। इस बाइक में फीचर्स लोगों को कााफी आकर्षित करने वाले है।

इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस, कॉल अलर्ट, ड्यूल चैनल ABS, 300mm डिस्क ब्रेक, मोनो शोक सस्पेंशन, 12L फ्यूल टैंक, LED हैडलाइट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है। इस बाइक का लुक आपको सबसे धाकड़ लुक मिलने वाला है।

Also Read this –