गजब! Royal Enfield Bullet 350 का दाम केवल 18,700, फटाफट देखें ये बिल

आज के समय में कॉलेज जाने वाले युवाओं की सबसे फेवरेट बाइक है Royal Enfield Bullet 350, जो इस समय हमें करीब 1.65 लाख रुपये में एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज से 38 साल पहले इस बाइक की कीमत कितनी थी। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि Royal Enfield Bullet 350 की साल 1986 में कीमत कितनी थी।

इन दिनों सोशल मीडिया पर Royal Enfield Bullet 350 का 1986 सन का एक बिल काफी ज्यादा वायरल हो रह है। जिसमें बताया गया है कि उस समय भारतीय मार्केट में Royal Enfield Bullet 350 के दाम 18,700 रुपये थे। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल बिल साल 1986 यानि की 38 साल पुराना है।

आपको बता दें कि उस समय Royal Enfield Bullet 350 को 350cc में बुलेट ने पेश किया था। लेकिन इस समय अगर हम दाम को देखें तो भारतीय बाजार में Royal Enfield Bullet 350 का दाम 1.65 लाख रुपये है। लेकिन 1986 में इस बाइक की कीमत केवल 18,700 रुपये थी।

Royal Enfield Bullet 350 का बिल इंस्टाग्राम पर किसी ने अपलोड किया है। जिसको अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और करीब 30 हजार लोगों ने कमेंट भी किया है। वहीं लोग शेयर करने में लगे हुए हैं।

Royal Enfield Bullet 350 पर दिया था 100 रुपये का डिस्काउंट –

सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है वो 23 जनवरी 1986 की है। जिसमें डीलरशिप झारखंड के बोकारों की है। जिसमें बताया गया है कि Royal Enfield Bullet 350 का ऑनरोड प्राइस 18,800 था, लेकिन उसमें भी कंपनी ने 100 रुपये का डिस्काउंट दिया है। जिसके बाद ये बाइक 18,700 रुपये में सेल हुई है।

Royal Enfield Bullet 350 1986

वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए बताया है कि उस समय बुलेट का जो प्राइस था, उतने में तो आज बाइक का केवल एक ही पार्ट आता है। जबकि एक ने लिका है कि इससे ज्यादा तो एक महीने का बुलेट तेल खा जाती है। वहीं तीसरे ने लिखा है कि इससे ज्यादा तो हर माह EMI आती है।

Also Read this –