Maruti S-Presso : देश की जानी-मानी और लंबे समय से चल रही कंपनी Maruti लेकर आई मार्केट में अपनी यह शानदार कार S-Presso।
इस कार की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम बताई जा रही है। इतनी कम कीमत में आपको इस कार में कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। कंपनी ने यह कार खास उन लोगों के लिए बनाई है। जिनका बजट बहुत ज्यादा कम है।
अगर आपका भी बजट कम और लेगा चाहते हैं बिल्कुल कम कीमत वाली कार तो यह खबर खास आपके लिए होने वाली हैं क्योंकि आज हम आपके लिए इस खबर के माध्यम से लेकर आ गये हैं यह शानदार कार।जो आपको मार्केट में बेहद ही कम कीमत के साथ देखने को मिल जाती है।
4 लाख 26 हजार रुपये कीमत होगी Maruti S-Presso की-
जैसा कि हम आपको बता रहे हैं कि इस कार के कीमत बहुत कम बताई जा रहा है। कीमत की बात करें तो यह कार आपको मार्केट में 4 लाख 26 हजार रुपये की कीमत के साथ देखने को मिलती है।
इस कम कीमत वाली कार के आपको अलग-अलग 8 वेरिएंटस देखने को मिलते है। जिनकी सभी की कीमत अलग-अलग है। इस 8 वेरिएंटस में बेस की कीमत 4.26 लाख और टॉप की कीमत 6.12 लाख रुपये रखी गई है।
दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम मिलते है Maruti S-Presso में-
Maruti कंपनी ने इस कम कीमत वाले कार को दोनों तरह के लोगों के लिए लॉन्च किया है। जिसकी वजह से आप यह Manual और Automatic दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ अपने लिए खरीद सकते है।
998 cc का इंजन होगा Maruti S-Presso में-
चाहे इस कार की कीमत कम क्यों ना हो लेकिन कंपनी ने इस कार में कम कीमत में भी काफी अच्छा इंजन दिया है। जो 998 cc का है। इस कार को आप मार्केट में Petrol औऱ CNG दोनों के साथ इस कार को खरीद सकते है।
यह कार दोनों ऑप्शन में काफी अच्छी माइलेज निकाल कर देती है। जिसके बारे में जानें तो इस कार की Petrol में 25 kmpl और CNG में 34 km/kg की होगी। अगर आप भी इस कार को खरीदते हैं तो आपको पैसों की काफी बचत होगी।
Interior और Exterior में मिलते हैं कई सारे फीचर्स-
इस कीमत वाले कार में आपको कंपनी ने Exterior और Interior कई सारे बढिया फीचर्स दिये है। आइए जानते हैं इस कार में आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलते है।
Exterior : Steel rim wheels, Antena (roof mounted), many color options, two pair of halogen headlight, c shaped design taillamps, left/right turn indicators on fendor and more.
Interior : Both adjustable ORVMs setup, 7 inch small size infotainment system, for phone connectivity option Apple Car Play and Android Auto Setup, Steering connected controls for volume or call, parking sensor only for reverse and more.
Maruti S-Presso में मिलते हैं कई सारे कलर्स-
Red, Orange, Blue, Grey, Silver, White और Black जैसे कलर्स के साथ आप इस कार को खरीद सकते है। सभी कलर्स के साथ यह बाइक मार्केट में उपलब्ध है।
Also Read This-
घातक लुक में आ गई TVS Star City Plus, 85 Kmpl माइलेज और कीमत में सस्ती
हीरो ने पेश किया Hero Vida EV, 170 Km तक रहेगी रेंज
लग्जरी फीचर्स के साथ पेश हुई New Maruti Grand Vitara, 52,700 की मिलेगी छूट