युवाओं के बीच हीरो की Hero Splendor Plus सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक मानी जाती है। हीरो अपनी बाइक्स में हर साल बदलाव करती रहती हैं। इस समय हीरो ने मार्केट में Hero Splendor Plus xtec को नए लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ पेश किया है।
इस बाइक में कंपनी ने काफी नए फीचर्स जोड़े हैं जो इसको काफी खास बनाने वाले हैं। वहीं हमें इस नए मॉडल में आपको एक पावरफुल इंजन मिलने वाला है। आज हम आपको इस लेख में Hero Splendor Plus xtec के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं –
Hero Splendor Plus xtec में मिलेगा नया लुक –
Hero Splendor Plus xtec में आपको एक नया डिजाइन मिलने वाला है। जो ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित करने वाला है। Hero Splendor Plus xtec में हमें एक आकर्षक लुक में हेडलाइट, टेललाइट समेत काफी फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर सड़क पर निकलते हैं तो हर कोई इसका दिवाना हो रहा है।
Hero Splendor Plus xtec में मिलेगा पावरफुल इंजन –
हीरो ने Hero Splendor Plus xtec में काफी घातक पावर वाला इंजन दिया है। जिसमें 110cc का इंजन मिलने वाला है। जो सिंगल सिलेंडर के साथ एयर कूलिंग में मिलने वाला है। इस इंजन में हमें 12.03bhp की पावर के साथ 9nm टॉर्क जनरेट होने वाला है। जिसमें आपको काफी घातक पावर मिलने वाली है। इस इंजन से घातक पावर के साथ ज्यादा माइलेज मिलने वाली है। इस बाइक में 72 Kmpl तक की माइलेज मिलने वाली है।
Hero Splendor Plus xtec में मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स –
आपको Hero Splendor Plus xtec में नए और लेटेस्ट टेक्नॉलोजी वाले फीचर्स मिलने वाले हैं। Hero Splendor Plus xtec में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हिल्स मिलने वाले हैं।
Hero Splendor xtec की इतनी रहेगी कीमत –
अगर आप Hero Splendor Plus xtec को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 89,678 रुपये में मिलने वाली है। आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पूछताछ कर सकते हैं। क्योंकि शहर और शोरूम के हिसाब से दाम अलग हो सकते हैं।
Also Read this –
पापा के जमाने की Bajaj Chetak मार्केट में फिर से लॉंच, 150 Km रहेगी माइलेज
दिवाली पर केवल 95,000 रुपये में घर ले आएं Honda Amaze
दफ्तर जानें वालों के लिए लॉंच हुई 65 Kmpl माइलेज की Honda Shine 125
केवल 64,985 रुपये में घर लाएं 75 Kmpl माइलेज वाली TVS Sport, जानें फीचर्स