Alto H1 Tour : मारूति कंपनी देश में घातक माइलेज वाली गाड़ियां पेश करती हैं। मारूति की Alto गाड़ी को एक फैमिली गाड़ी माना जाता है। क्योंकि ये गाड़ी आपको कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ मिलती है।
लेकिन अब मारूति कंपनी ने Alto 800 को मार्केट से बंद कर नई गाड़ी पेश करने का प्लान किया है। इस समय मारूति इंडियन ऑटो सेक्टर में Alto H1 Tour को पेश करने वाली है। ये गाड़ी धांसू लुक के साथ आपको मिलने वाली है।
इस गाड़ी में आपको काफी एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। जो आपको काफी ज्यादा खास लुक देने वाली है। इस गाड़ी को कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल टूर के लिए मार्केट में पेश किया है। आज हम आपको इस लेख में Alto H1 Tour के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में जानने वाले हैं। इस गाड़ी में आपको एक पावरफुल इंजन मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में –
Alto H1 Tour में मिलेगा पावरफुल इंजन –
मारूति कंपनी ने Alto H1 Tour में घातक पावर वाला इंजन दिया है। इस गाड़ी में आपको दो तरह के इंजन मिलने वाले हैं। जिसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों प्रकार मिलने वाले हैं। पहले में देखें तो हमें 1.0 लीटर का घातक पावर के साथ एक पेट्रोल इंजन मिलने वाला है।
इस इंजन से हमें 67bhp की पावर के साथ 90nm का टॉर्क जनरेट होने वाला है। वहीं अगर हम सीएनजी इंजन की बात करें तो हमें 57bhp की पावर के साथ 83nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है।
इन दोनों प्रकार के इंजन में आपको काफी ज्यादा पावर मिलने वाली है। अगर हम पेट्रोल इंजन की माइलेज को देखें तो 23 Kmpl तक की मिलने वाली है। वहीं हम सीएनजी इंजन में माइलेज को देखें तो 35 Km/kg तक की माइलेज हमें मिलने वाली है।
Alto H1 Tour में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स –
मारूति ने Alto H1 Tour में काफी धांसू और लग्जरी फीचर्स इस गाड़ी में दिए हैं। इस गाड़ी में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलने वाले हैं। Alto H1 Tour में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्टीयरिंग कंट्रोल माउंटेड, सीट बेल्ट अलर्ट, पावर विंडो, एसी वेंट्स, चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा व्यू समेत आपको काफी धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं।
Alto H1 Tour की इतनी रहेगी कीमत –
अगर आप Alto H1 Tour को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मारूति की ये गाड़ी बेस मॉडल एक्स शोरूम कीमत 4.78 लाख रुपये में मिलने वाली है। वहीं अगर हम इस गाड़ी के टॉप मॉडल की बात करें तो 5.67 लाख रुपये में मिलने वाली है।
आप नजदीकी शोरूम में जाकर इस गाड़ी के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वहीं गाड़ी खरीदने से पहले रेट जरूर चेक कर लें। क्योंकि शहर और डीलरशिप के हिसाब से दाम अलग होने वाले हैं।
Also Read this –
स्कॉर्पियो की हालत टाइट करने आ गई नई Tata Sumo, लग्जरी मिलेंगे फीचर्स
मात्र 10,000 रुपये घर ले आएं New Hero Splendor, 56 Kmpl रहेगी माइलेज
Hero कंपनी गरिबों के लिए लेकर आई Hero HF Deluxe, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज
फिर से मार्केट में लौट आई Tata Nano, घातक अवतार करेगा मारूति को फेल