पापा के जमाने की Bajaj Chetak मार्केट में फिर से लॉंच, 150 Km रहेगी माइलेज

भारत में 90s के दिनों को देखें तो बजाज सबसे ज्यादा बाइक्स और स्कूटर मार्केट में पेश किया करती थी। उस समय बजाज ने मार्केट में Bajaj Chetak को लॉंच किया था। जिसके बाद देश के हर घर में Bajaj Chetak को देखा जा सकता था। उस समय हर घर की सवारी इस स्कूटर को माना जाता था।

ग्राहकों के इस प्यार को देखते हुए बजाज ने Bajaj Chetak EV को पेश करने का प्लान बनाया है। इससे पहले बजाज ने चेतक को पेट्रोल वेरिएंट में मार्केट में पेश किया था। लेकिन अब कंपनी इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने का प्लान बनाया है।

Bajaj Chetak EV में आपको धाकड़ रेंज के साथ अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। इस लेख में हम आपको Bajaj Chetak EV के फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Bajaj Chetak EV में मिलेगा आकर्षक और धांसू लुक –

बजाज ने मार्केट में Bajaj Chetak EV को लॉंच करने का प्लान बनाया है। जिसमें इसके लुक को काफी बदला गया है। जिससे हर किसी का ध्यान इसकी ओर आकर्षित होने वाला है। इस Bajaj Chetak EV में आपको एक हाई पावर की हेडलाइट, टेल लाइट और एलईडी इंडिकेटर्स मिलने वाले हैं। जो इसकी लुक को बढ़ाने वाले हैं।

Bajaj Chetak EV में मिलेगी 150 Km की रेंज –

आपको Bajaj Chetak EV में काफी पावरफुल बैटरी बेकअप मिलने वाला है। जिसमें कम समय में चार्जिंग के साथ आपको ज्यादा रेंज मिलने वाली है। Bajaj Chetak EV में आपको 150 Km रेंज वाली बैटरी मिलने वाली है। जो एक धांसू रेंज है। वहीं इस स्कूटर में हमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम वाली मोटर और बैटरी मिलने वाली है। जिससे बैटरी की रेंज और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

Bajaj Chetak EV में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स –

बजाज ने Bajaj Chetak EV काफी धाकड़ फीचर्स अपडेट किए हैं। इस स्कूटर में आपको नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलने वाले हैं। Bajaj Chetak EV में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डिस्प्ले, बैटरी लेवल डिस्प्ले, रेंज की जानकारी, चार्जिंग प्वाईंट और स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी आपको मिलने वाली है।

Bajaj Chetak EV की 1.09 लाख रुपये रहेगी कीमत –

अगर आप इस समय Bajaj Chetak EV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपक ये स्कूटर एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये में मिलने वाला है। वहीं आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। वहीं शहर और शोरूम के हिसाब से दाम अलग रहने वाले हैं।

Also Read this –