373cc के धाकड़ इंजन के साथ आई Bajaj Dominar 400, मिलेगा फुल तगड़ा led सेटअप

Bajaj Dominar 400 : Bajaj मार्केट में सबसे फेमस व जानी-मानी कंपनी में से एक है। जो समय-समय अपनी नई-नई बाइक मार्केट में लॉन्च करती रहती है।

इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले इसी कंपनी की एक दमदार बाइक के बारे में। यह बाइक Bajaj Dominar 400 बताई जा रही है।

इस बाइक में आपको फुल धाकड़ इंजन और दमदार लुक देखने को मिलता है। जिसकी वजह से यह बाइक मार्केट में जानी जाती है।

अगर आप भी एक धाकड़ इंजन और दमदार लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह Bajaj कंपनी की बाइक खरीद सकते हैं क्योंकि जो आपको चाहिए।

वह सब इस बाइक में देखने को मिल जाता है। यह बाइक मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। जिसका दमदार लुक लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है।

Bajaj Dominar 400 price is Rs. 2,26,000-

Bajaj कंपनी की इस बाइक की कीमत भी हाई होने वाली हैं क्योंकि इस बाइक में आपको फुल धाकड़ इंजन और दमदार लुक देखने को मिलता है।

इसकी भारतीय दो पहियां वाहन मार्केट में कीमत 2 लाख 26 हजार रुपये बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह बाइक मार्केट में एक ही मॉडल ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है। इस मॉडल का नाम Bajaj Dominar 400 Touring है।

Bajaj Dominar 400 engine is 373cc-

जैसा कि हमनें आपको बताया कि इस बाइक में आपको फुल धाकड़ इंजन देखने को मिलता है। जो 373cc का होने वाला है। यह इस बाइक के लिए बेस्ट इंजन है।

इस बाइक को आपको दौड़ाने के लिए 6 गेयर बॉक्स वाला सेटअप देखने को मिलता है। जो 6 speed manual transmission के तहत आता है।

इस इंजन में यह बाइक आपको लगभग 32Kmpl की माइलेज निकाल कर देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 155Kmph बताई जा रही है।

Bajaj Dominar 400 available in two colors –

Bajaj कंपनी की इस दमदार लुक वाली बाइक में आपको कुल दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। यह दोनों ही कलर्स काफी शानदार होने वाली है।

इस बाइक में कंपनी ने Green और Black कलर शामिल किये है। यह बाइक आपको मार्केट में दोनों कलर के साथ देखने को मिल जाएगी।

Bajaj Dominar 400 braking system is Dual Channel ABS-

कंपनी ने इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम को और भी ज्यादा तगड़ा करने के लिए इसमें Dual Channel Anti Lock Braking System दिया है।

जो आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखता है। इस बाइक में आपको आगे और पीछे दोनों जगह डिस्क ब्रेक का सेटअप मिलता है।

Bajaj Dominar 400 features is fully digital –

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने आपको फुल डिजिटल सिस्टम दिया है।

जिसमें आपको इस बाइक में डिजिटल वाला isntrument console, डिजिटल वाला Isntrument console, डिजिटल वाला speedometer और डिजिटल वाला fuel gauge दिया गया है।

Bajaj Dominar 400 lighting setup is fully led-

लाइटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें आपको फुल led वाली देखने को मिलती है।

इस बाइक में आपको Led Headlights, Led left and right turn signal lights और led brakelights देखने को मिलती है। इन led setup की पॉवर रात के समय काफी शानदार होने वाली है।

Also Read This-

– Jupiter को झटका देने आ गई Honda Activa 125, जानें कीमत और फीचर्स
– 6 लाख रुपये देकर ले आएं Renault Triber 7 सीटर कार, मिलते है काफी एडावंस फीचर्स
– नये लुक के साथ आई New Toyota Hyryder, मिलेंगे कई सारे एक्स्ट्रा पार्ट फ्री में