Bajaj Pulsar NS400Z : Bajaj कंपनी मार्केट में लड़को को अपनी और आकर्षित करने लेकर आई अपनी नई बाइक Pulsar NS400Z। इस बाइक में आपको लुक और इंजन फुल घातक देखने को मिलता है।
Bajaj कंपनी की यह बाइक को लड़को को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं क्योंकि कंपनी ने इस बाइक में तगड़ा इंजन दिया है। जिससे लड़कों को इस बाइक को दौड़ाने में मज़ा आने वाला है।
इस बाइक में आपको लुक इतना तगड़ा हैं कि जब भी यह बाइक रोड़ पर चलती हैं तो हर कोई इस बाइक को मुड़कर देखता है। इस बाइक में आपको लुक व इंजन के साथ फीचर्स भी दमदार देखने को मिलते है।
यह बाइक का मार्केट में आपको केवल एक ही मॉडल देखने को मिलता है। जिसकी कीमत और फीचर्स के बारे में हम आपको आज बताने वाले है।
अगर आपको भी तेज़ स्पीड में बाइक चलाना अच्छा लगता हैं और इसके लिए आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आ गये है। Bajaj कंपनी की धाकड़ बाइक Pulsar NS400Z।
Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत और वेरिएंटस-
1 लाख 85 हजार रुपये की शुरूवाती कीमत के साथ यह बाइक मार्केट में लॉन्च हुई है। कंपनी द्वारा यह कीमत इस बाइक की एक्स-शौरुम बताई जा रही है।
मॉडल की बात करें तो इस बाइक में आपको एक ही देखने को मिलता है। यह एक ही मॉडल और कंपनियों की बाइकस पर भारी पड़ा रहा है। यह Pulsar NS400Z Standard मॉडल है।
Bajaj Pulsar NS400Z इंजन और माइलेज-
जैसा कि हमनें आपको बताया कि इस बाइक को लड़कों के लिए लॉन्च किया है। जिससे इस बाइक में उनकों दौड़ाने में मजा आएगा। इसके लिए कंपनी ने इस बाइक में 374cc का दमदार इंजन दिया है।
यह इंजन की पॉवर और भी ज्याजा बढ़ाने के लिए इसके इंजन को 6 Speed Manual Transmission के साथ जोड़ा है। यह इंजन इस बाइक में जनरेट करता हैं 39.4 bhp पॉवर और 35 Nm टॉर्क।
टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक में आपको 155kmph की देखने को मिलने वाली है। जो काफी बढिया बताई जा रही है।
इस बाइक को कंपनी ने और भी ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें अलग-अलग राइडिंग मॉडल भी दिये है।
इस बाइक को रोड पर चलाने के लिए Road mode, बारिस में चलाने के लिए Rain mode, दौड़ाने के लिए Sport mode और ऑफरोड करने के लिए इसमें आपको Off road mode दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS400Z फीचर्स डिटेल्स-
Bajaj कंपनी की इस बाइक में आपको सभी तरह के डिजिटल फीचर्स देखने को मिलते है। जो आपको इस बाइक में अच्छा फील करवाती है। इस बाइक में आपको Digital Speedometer, Digital Instrument console, Digital Odometer और Digital Fuel Gauge दिया गया है।
कंपनी ने लाइटिंक के लिए भी आपको इस बाइक में काफी अच्छा सेटअप दिया है। इस बाइक में आपको Led वाली Headlights, Led वाली Brake lights और Led वाले Turn Signal कंपनी की और से देखने को मिलते है।
Bajaj Pulsar NS400Z कलर ऑप्शन की डिटेल्स-
कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिसके साथ इस बाइक का लुक और भी ज्यादा कमाल का दिखाई देता है। Black, White, Red और Grey कलर के साथ यह बाइक मार्केट में आती है।