BYD eMAX7 में मिलने वाली है 520 Km की रेंज, जानें कीमत

BYD eMAX7 : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी eMAX7 लॉन्च कर दी है, यह कार भारतीय बाजार में मौजूद पॉपुलर पेट्रोल एमपीवी Toyota Innova Hycross को सीधी चुनौती देने आई है।

चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी अपनी दमदार और आधुनिक कारों के लिए जानी जाती है, कंपनी ने अभी हाल ही में भारत में अपनी नई ईवी कार BYD eMAX7 लॉन्च कर दी है, यह कार आधुनिक फीचर्स और लंबी रेंज वाली बैटरी के साथ आई है। आईए BYD eMAX7 की खासियत के बारे में जानते हैं।

दो बैटरी विकल्पों के साथ आई है BYD eMAX7 –

बीवाईडी eMAX7 में दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं, इसमें 55.4 kWh और 71.8kWh दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, इन बैटरी के साथ यह कार एक बार चार्ज करने पर 420 किलोमीटर से लेकर 530 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

बता दे इस एमपीवी में 150 kW वाली पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसकी मदद से यह 71.8kWh वाली बैटरी के साथ महज 8.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगेगी, जबकि 55.4 kWh क्षमता वाले प्रीमियम वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में 10.1 सेकेंड का समय लगेगा।

BYD eMAX7 में मिलेगी 12.8 इंच की डिस्प्ले

इस ईवी कार में आपको 12.8 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन देखने को मिलेगा जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आएगा, इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

 26.90 लाख में मिलेगा BYD eMAX 7 Base Variant

बता दें BYD eMAX7 को 6 और 7 सीटर विकल्पों में पेश किया गया है, इसके बेस eMAX 7 Premium 6 Str की एक्स शोरूम कीमत 26.99 लाख रुपए है, जबकि टॉप वैरियंट eMAX 7 Superior 7Str की एक्स शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपए रखी गई है।

Also Read this –