Ford Endeavour : ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड जल्द ही ही अपनी एसयूवी एंडेवर और नए अवतार में फिर से भारत में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 50 लाख रुपए के आसपास होगी।
फोर्ड एंडेवर भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, यह अपनी शक्तिशाली इंजन, आरामदायक केबिन और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के लिए जानी जाती है।
चाहे आप शहर में घूम रहे हों या लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हों, एंडेवर आपको एक आरामदायक और सुरक्षित सवारी का अनुभव प्रदान करेगी। बता दें साल 2020 में कंपनी ने भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी थी लेकिन अब जल्द ही इसे फिर से यहां लॉन्च किया जाएगा।
Ford Endeavour में मिलता है प्रीमियम डिजाइन –
बता दे एंडेवर का डिजाइन बेहद आकर्षक और आधुनिक है, इसकी विशाल ग्रिल, बड़े हेडलाइट्स और मस्कुलर बॉडी लाइन्स इसे एक दमदार और आकर्षक लुक देती हैं, वहीं केबिन के अंदर पर्याप्त जगह मौजूद है, कार की लेदर फिनिशिंग कंफर्टेबल सीटें, एक बड़ा सनरूफ और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं।
Ford Endeavour में मिलता है शक्तिशाली इंजन –
फोर्ड एंडेवर में एक डीजल और एक पेट्रोल दो शक्तिशाली इंजन विकल्प उपलब्ध हैं, दोनों ही इंजन 2998 cc के है और किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चलने के लिए पर्याप्त पावर जेनरेट करते हैं। 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलकर यह एसयूवी एक स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।
Ford Endeavour की सुरक्षा सुविधाएँ –
फोर्ड की इस एसयूव में कई उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ शामिल हैं जो सभी यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं। इनमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Ford Endeavour की कीमत –
बता दे साल 2022 में बंद हुई इस कार की कीमत 29.19 लाख रुपए से लेकर 36.26 लाख रुपए तक है, लेकिन खबरें आ रही है कि इसके नए अवतार को 50 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। Cardekho के मुताबिक Ford Endeavour 15 मार्च 2025 को लॉन्च हो सकती है।
Also Read this –
मारूति ने फैमिली गाड़ी को बंद कर लॉंच की लग्जरी में Alto H1 Tour, 35 Kmpl है माइलेज
स्कॉर्पियो की हालत टाइट करने आ गई नई Tata Sumo, लग्जरी मिलेंगे फीचर्स
Hero कंपनी गरिबों के लिए लेकर आई Hero HF Deluxe, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज
मारूति की बोलती बंद करने आ गई Mahindra XUV 3XO, लग्जरी है फीचर्स