Hero HF Deluxe : Hero कंपनी मार्केट में लेकर आई गरिबों के लिए अपनी यह ज्यादा माइलेज वाली बाइक HF Deluxe।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में गरिबों के लिए लॉन्च किया हैं क्योंकि इस बाइक की कीमत बेहद ही ज्यादा कम बताई जा रही है। कुल 6 वेरिएंटस ऑप्शन के साथ यह बाइक आपको मार्केट में देखने को मिल जाती है।
इस बाइक में आपको ज्यादा माइलेज के साथ-साथ फीचर्स भी कई सारे देखने को मिल जाते है। जिनके साथ यह बाइक गरीब लोगों को काफी पसंद आ रही है।
यह बाइक को आप मार्केट से 7 अलग-अलग कलर्स के साथ खरीद सकते है। इन कलर्स के साथ इस बाइक का लुक एक-नंबर का देखने को मिलता है। सभी कलर्स के साथ यह बाइक मार्केट में आती है।
Hero HF Deluxe Price – Rs. 56,300
आपको हमनें इस खबर की शुरूवात में बताया था कि इस कार की कीमत बेहद ही कम बताई जा रही है। जिससे इस बाइक को गरीब लोग भी आसानी से खरीद सकते है।
इस बाइक की मार्केट में शुरूवाती कीमत 56 हजार 300 रुपये बताई जा रही है। यह बाइक में मार्केट में 6 वेरिएंटस ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है। इन बाइक के सभी वेरिएंटस दमदार बताएं जा रहे है।
Hero HF Deluxe Engine – 97cc
Hero कंपनी की इस बाइक में आपको इंजन भी काफी ठीक-ठाक देखने को मिल जाता है। जो ज्यादा माइलेज के लिए बेस्ट बताया जा रहा है। इस इंजन की बात करें तो यह 97cc का होने वाला है।
इस इंजन के साथ यह बाइक हमकों 70kmpl की अच्छी माइलेज निकाल कर देती है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन की पर्फोमेंस बढ़ाने के लिए इसको 4 speed manual transmission system के साथ जोड़ा गया है। जिससे इस बाइक को जो भी चलाएगा उसको अच्छा फील आएगा।
Hero HF Deluxe Colors – Black, Blue black and more
हमनें आपको इस खबर को शुरू करने से पहले बता दिया था कि इस बाइक को कंपनी ने मार्केट में कुल 7 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जो सातों ही काफी मस्त बताएं जा रहे है।
इस बाइक के मार्केट में Black Grey, Red Black, Black Blue, Red, Red Black 1, Blue Black और Black जैसे कलर्स उपलब्ध है।
Hero HF Deluxe Features – Analogue odometer and more
इस कम कीमत वाली बाइक में आपको काफी सारे अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसकी वजह से यह बाइक मार्केट में गरिबों को पसंद आ रहा है। दूसरा इसलिए भी पसंद आ रही हैं क्योंकि इस बाइक की कीमत मार्केट में बेहद कम है।
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको halogen headlights, halogen turn signal, halogen brake lights, analogue odometer, analogue speedometer, analogue fuel gauge और analogue instrument console जैसे फीचर्स कंपनी की और से दिये गये है।