Electric Scooter Charging Point : देश में इस समय पेट्रोल के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की और रूख करने लगे हैं। हीरो कंपनी देश में सबसे ज्यादा बाइक्स डिलिवर करने वाली कंपनी है। हीरो की हर बाइक मार्केट में तहलका मचा देती है। इस समय इलेक्ट्रिक सेक्टर में भी हीरो ने तहलका मचाते हुए Hero Vida EV को मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको धाकड़ रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। Hero Vida EV की रेंज की बात करें तो आपको इसमें 170 KM तक की रेंज मिलने वाली है। इसे लेख में हम आपको Hero Vida EV के फीचर्स, बैटरी पैक और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
हीरो कंपनी ने Hero Vida EV में काफी ज्यादा अपडेट किए हैं। भारतीय ऑटो सेक्टर में इस बाइक ने काफी धमाल मचाया हुआ है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में –
अब नहीं होगी चार्जिंग की समस्या –
अब भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों और बाइक्स का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण उन्हें जैसे पेट्रोल पंप होते हैं, वैसे ही इलेक्ट्रिक स्टेशन को देखते रहते हैं। अब इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्योंकि सरकार अब जगह-जगह पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग स्टेशन बना रही है। जिससे आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है। वहीं Hero Vida EV में आपको बैटरी रिमुवेअल का ऑप्शन मिलने वाला है। जिससे आप कहीं पर भी जाकर इस बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।
Hero Vida EV में मिलेगी दो बैटरी –
आपको Hero Vida EV में दो तरह की बैटरी मिलने वाली है। जिसमें V1 Pro और V1 Plus जैसी बैटरी आपको मिलने वाली है। इन बैटरी को आप आसानी से निकाल कर चार्ज कर सकते हैं। स्कूटर की एक बैटरी का कुल वजन 12 किलोग्राम तक का रहने वाला है। अगर हम एक बैटरी की पावर की बात करें तो 1.90 Kwh मिलने वाली है। ये बैटरी इस स्कूटर को घातक रेंज देने वाली है।
Hero Vida EV की मिलेगी 170 Km की रेंज –
Hero Vida EV में आपको दो तरह की बैटरी मिलने वाली है। इसमें आपको V1 Pro और V1 Plus बैटरियां मिलने वाली है। जिसमें अगर हम देखें तो V1 Plus में आपको 3.45kwh तक की बैटरी मिलने वाली है। जो एक बार चार्ज होने पर 150 km तक की रेंज मिलने वाली है।
वहीं V1 Pro बैटरी की अगर हम बात करें तो इसमें हमें 3.95 kwh पावर वाली बैटरी मिलने वाली है। जिसकी रेंज कुल 170 km तक की मिलने वाली है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको ये 1.03 लाख रुपये में मिलने वाली है। वहीं V1 Pro का दाम 1.35 लाख रुपये रहने वाला है।
Also Read this –
लग्जरी फीचर्स के साथ पेश हुई New Maruti Grand Vitara, 52,700 की मिलेगी छूट
केवल 9,998 रुपये में घर ले आएं Bajaj Platina 100, 82 Kmpl रहने वाली है माइलेज
डिजिटल फीचर्स के साथ मार्केट में आई Honda SP160, मिलेगा देखते ही पसंद आने वाला लुक
केवल 3.5 लाख रुपये में मिलेगी धाकड़ माइलेज वाली Maruti Alto