Honda Sp 160 : ऑटो मार्केट में Honda Sp 160 एक अच्छी और धांसू बाइक है, जो एक अच्छी पावर के साथ आपको मिलती है।
इस बाइक में आपको 160cc का एक पावर फुल इंजन मिलने वाला है। इस समय कंपनी ने Honda Sp 160 को नए वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है।
ये बाइक आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ आपको मिलने वाली है। वहीं आपको इस बाइक में घातक पावर के साथ 68 Kmpl तक की माइलेज भी मिलने वाली है।
अगर आप इस बाइक को लंबे सफर पर लेकर जाते हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। Honda Sp 160 में आपको एक अच्छी स्पीड और स्मुथनेस मिलने वाली है।
इसके फीचर्स और लुक आपको अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। अगर आप भी ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये बाइक अच्छी साबित होने वाली है। तो चलिए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक के बारे में –
Honda Sp 160 engine –
अगर आप Honda Sp 160 खरीदते हैं तो आपको ये बाइक 160cc के इंजन में मिलने वाला है। जो आपको एक अच्छी पावर देने वाला है। इस बाइक में आपको एयर कूलिंग के साथ सिंगल सिलेंडर में इंजन मिलने वाला है।
इस इंजन की बात करें तो आपको 13.28bhp पावर के साथ 14.56nm का टॉर्क जनरेट होने वाला है। वहीं हमें ये बाइक पांच स्पीड गियर के साथ मिलने वाला है।
इस बाइक की हाई स्पीड को देखें तो वो 115 Km/h तक की रहने वाली है। वहीं ये इंजन हमें करीब 68 Kmpl तक की माइलेज देने वाला है।
Honda Sp 160 mileage –
अगर आप Honda Sp 160 खरीदते हैं तो आपको ये बाइक धाकड़ इंजन के साथ अच्छी माइलेज भी मिलने वाली है। इस बाइक में आपको 15 लीटर का एक फ्यूल टैंक मिलने वाला है।
इस बाइक की माइलेज 68 Kmpl तक की रहने वाली है। अगर आप एक बार बाइक के टैंक को फुल करवाते हैं तो ये 155 किलोमीटर तक चलने वाली है।
Honda Sp 160 features –
Honda Sp 160 में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। इस बाइक में आपको नई तकनीक पर आधारित फीचर्स मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं सभी फीचर्स के बारे में।
अगर आप Honda Sp 160 खरीदते हैं तो आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टैंड नोटिस अलार्म, गियर मीटर, ट्रिप मीटर, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, सेल्फ स्टार्ट के साथ साथ आपको हजार्ड स्विच जैसे फंग्शन मिलने वाले हैं। ये फीचर्स इस बाइक को लग्जरी बनाने वाले हैं।
Honda Sp 160 price –
अगर आप Honda Sp 160 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये में मिलने वाली है।
वहीं आप इस बाइक को खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम में पूछताछ कर सकते हैं। क्योंकि शोरूम और शहर के हिसाब से कीमत अलग हो सकती है।
Also Read This-
मार्केट में आई लड़को की पसंदीद बाइक Yamaha FZ S, मिलेगा फुल धाकड़ इंजन
इस दिवाली बंपर ऑफर के साथ ले आएं Maruti Fronx, फीचर्स से है भरपूर
कम कीमत में मिल रही है 75kmpl माइलेज वाली TVS Apache RTR 125