Hyundai Creta Ev : भारतीय बाजार में अगले साल अपना जलवा दिखाने आ रही हैं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जानी-मानी कंपनी Hyundai की कार Creta EV। जैसा कि आप और हम सब जानते है कि यह कार मार्केट में पैट्रोल और डीज़ल के साथ उपलब्ध है।
जिसकी कपंनी जल्द मार्केट में EV वर्जन लॉन्च करने वाली है। अगर आप एक दमदार कंपनी की बिजली से चलने वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आप Hyundai कंपनी की इस कार का कर सकते हैं वेट क्योंकि यह कार मार्केट में अगले साल लॉन्च होने वाली है।
आइए जानते है इस नई लॉन्च होने वाली कार की कीमत कितनी और इसमें आपको कैसे-कैसे फीचर्स मिलेंगे-
Hyundai Creta EV engine – Powerful battery
जैसा कि हमने आपको स्टार्टिंग में बताया कि यह कार बिजली से चलने वाली है। जिसमें आपको एक दमदार पॉवर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है। जो आपको 150bhp की दमदार पॉवर निकाल कर देगी।
यह कार एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देगी।
Hyundai Creta EV features –
अगर इस नई गाड़ी में फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें एक से एक शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जैसे कि इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार सुविधाएं, इसके पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर, त्वरित त्वरण और शक्तिशाली प्रदर्शन प्रदान करते हैं।
यह सड़क पर एक आत्मविश्वासपूर्ण ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
Hyundai Creta EV price – Rs 22 Lakhs
Hyundai कंपनी की इस बिजली वाली कार की कीमत 22 लाख से 26 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. यह अभी तय नहीं किया गया हैं लेकिन यह इस कार की एक्स-शौरुम कीमत हो सकती है।
अगर आप इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं तो यह कार मार्केट में अगले साल 2025 के शुरूवाती महिने यानी जनवरी में हो सकती हैं लॉन्च।
Also Read This-
इलेक्ट्रिक की दुनिया जल्द पेश होगा Honda Activa Ev, मिलेगी 170km की रेंज
घातक पावर के साथ आने वाली है Royal Enfield Meteor 160, लड़कियां देखते ही हो जाएंगी फिदा
परिवारों के लिए ले जाएं Tata Nexon, मिलेंगे भर-भर के सेफ्टी फीचर्स