Kia Seltos : किआ मोटर्स की सेल्टोस एक शानदार एसयूवी है जिसमें सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस इंटरनेट फीचर्स मिल रहे हैं।
ऑटोमोबाइल कंपनियां मार्केट में आए दिन नई-नई गाड़ियां लेकर आती रहती हैं, जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आती है, ऐसी ही एक कार किआ की तरफ से लॉन्च की गई सेल्टोस (Kia Seltos) भी है।
जिसने भारतीय बाजार में तहलका मचा रखा है। अपने आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ सेल्टोस युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है।
Kia Seltos में मिल रहे एडवांस्ड फीचर्स –
किआ की इस एसयूवी में ऐसे कई एडवांस फीचर दिए गए हैं जो इस कार को खरीदने के लिए आकर्षित करते हैं।
बता दे इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइविंग मोड्स, रियर एसी वेंट्स, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसी कई आधुनिक फीचर दिए गए हैं।
वही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, ईसीएस, हिल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे कई सुरक्षा से जुड़े फीचर्स दिए गए है।
जो कार के अंदर बैठे सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। वही यात्रा को एंटरटेनिंग बनाने के लिए इसमें 6 स्पीकर वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम दिया जा रहा है।
डीजल / पेट्रोल वेरिएंट में आती है Kia Seltos –
बता दे किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, तीन तरह के इंजन विकल्प मिलते हैं।
ये सभी इंजन बेहद शक्तिशाली हैं और कार को जबरदस्त एक्सीलेरेशन देते हैं, डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में आने वाली यह कार 6 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ी है, साथ ही कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Kia Seltos की कीमत –
बता दे किआ सेल्टोस की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये तक रखी गई।