मात्र 5.94 लाख रुपये में मिलेगी 36 Kmpl माइलेज वाली Maruti Alto k10

भारत में मारूति कंपनी को सबसे रिलाएबल कार मेकिंग कंपनी माना जाता है। क्योंकि मारूति की गाड़ियां दाम में किफायती होने के साथ साथ अच्छी माइलेज भी देती है। भारतीय ऑटो सेक्टर में मारूति की Maruti Alto k10 को एक फैमिली गाड़ी माना जाता है।

क्योंकि ये गाड़ी बहुत ही कम कीमत में आपको मिलती है और इसकी माइलेज काफी शानदार है। अगर इस समय आप भी मारूति की Maruti Alto k10 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस गाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस लेख में हम आपको Maruti Alto k10 के फीचर्स, कीमत और इंजन पावर के बारे में आपको बताने वाले हैं।

Maruti Alto k10 की 5.94 लाख है कीमत –

मारूति कंपनी ने Maruti Alto k10 को मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 5.94 लाख रुपये में मार्केट में पेश किया है। वहीं आपको Maruti Alto k10 में काफी लग्जरी फीचर्स और धांसू लुक मिलने वाला है।

Maruti Alto k10 में मिलेगा पावरफुल इंजन –

आपको Maruti Alto k10 में एक घातक पावर वाला इंजन मिलने वाला है। Maruti Alto k10 में आपको 1197cc का एक घातक और जबरदस्त पावर के साथ अच्छी माइलेज देने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है।

जिसमें आपको 69bhp पावर के साथ 91nm का टॉर्क जनरेट होने वाला है। वहीं कंपनी Maruti Alto k10 को सीएनजी में भी पेश करने का प्लान बना रही है। जिसमें आपको 55bhp पावर के साथ 83nm का टॉर्क जनरेट होने वाला है।

अगर हम इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो हमें पेट्रोल में ये गाड़ी 25 Kmpl तक की माइलेज देने वाली है। वहीं अगर हम CNG में देखें तो 36 Kmpl तक की माइलेज हमें मिलने वाली है।

Maruti Alto k10 में मिलेंगे धांसू फीचर्स –

मारूति की Maruti Alto k10 में आपको काफी धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। सभी फीचर्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित आपको मिलने वाले हैं। जो इस गाड़ी को एक अलग लुक के साथ साथ लग्जरी फील भी देने वाले हैं।

इसमें आपको एक अच्छा हेडरूम और लेगरूम मिलने वाला है। वहीं Maruti Alto k10 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, की लेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, धाकड़ साउंड सिस्टम, एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आपको मिलने वाला है। जो इस गाड़ी को काफी ज्यादा लग्जरी और पावरफुल बनाने वाला है।

Also Read this –