डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रही है Maruti Baleno, HUD जैसे फीचर्स से है भरपूर

Maruti Baleno : जैसा कि आप और हम सब जानते हैं कि हमारे देश में त्योहार आने शुरू हो गये है। जिसके चलते हर कोई अपने घर के लिए शाॉपिंग करता हैं चाहे वह घर का समान या फिर कोई वाहन खरीदते है।

अगर आप आने वाले त्योहारो पर नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस खबर में लेकर आ गये Maruti कंपनी की शानदार कार Baleno। इस कार पर त्योहारों के सीसन में एक अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

Maruti कंपनी की यह शानदार कार मार्केट में काफी सारे शानदार फीचर्स के साथ आती है। आप इस कार को मार्केट से एक से ज्यादा मॉडल और कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हो।

इन सभी कीमत अलग-अलग है। नई कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी Maruti कंपनी अपनी इस शानदार कार अच्छा डिस्काउंट दे रही है। जिसके चलते आपके पास अभी इस कार को खरीदने का सही मौका है।

Maruti Baleno Price – Discount Price

वैसे तो इस Maruti कंपनी की कार की कीमत 6 लाख 66 हजार रुपये बताई जा रही है। यह इसके बेस मॉडल की हैं और इसका टॉप मॉडल 9 लाख 83 हजार रुपये का है।

इस कार को आप इस दी गई कीमत से भी कम में खरीद सकते हैं क्योंकि कार कंपनियां इन त्योहारो के सीसन में अपनी कारों पर बपंर डिस्काउंट दे रही है।

ठीक इस तरह Maruti कंपनी अपनी इस कार पर डिस्काउंट दे रही है। जिसके बारे में आप अपने शहर के आस-पास शौरुम पर जाकर डीलर्स से इस डिस्काउंट ऑफर के बार में अच्छे से जान सकते है।

आइए जानते है Maruti Baleno के फीचर्स और इंजन के बारे में-

इस Baleno कार में आपको कंपनी ने 1197cc का इंजन दिया है। जो इस कार के लिए बेस्ट होगा क्योंकि यह कार नॉर्मल लोगों के लिए बनाई गई है।

Petrol और CNG दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ आप इस कार को खरीद सकते है। दोनों में ही यह कार आपको काफी अच्छी माइलेज निकाल कर देती है।

जिसके आपको फायदा ही फायदा होगा क्योंकि डिस्काउंट भी मिल रहा हैं और माइलेज भी बढिया बताई जा रही है।

इस कार की माइलेज की बात करें तो यह कार पैट्रोल में 23kmpl और सीएनजी में 30Km/kg की निकाल कर देती है। MT और AMT दोनों सिस्टम के साथ यह कार मार्केट में उपलब्ध है।

फीचर्स के मामले में आपको इस कार में कोई कमी नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि कंपनी ने इस कार में कीमत में आपको भरपूर फीचर्स दिये है। जिससे आपको यह और भी ज्यादा पसंद आने लग जाएगी।

इस कार के अंदर आपको Heads up display, Type A and C charging ports, infotainment system, instrument cluster, climate control और steering connected control देखने को मिल जाते है।

बाहर की तरफ भी इस कार में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

जिसके बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें Led वाले Drls, Alloy wheels, Led वाले Fog lamps, door connected mirrors with boht indicator setup, Led वाले Taillamps, Rear Spoiler for look जैसे और भी कई फीचर्स शामिल किये है।

बेशक से इस कार की कीमत कम हो लेकिन सेफ्टी के फीचर्स की कोई कमी नहीं आएगी क्योंकि इस आपको 360 degree वाला कैमरा, साइड और कर्टेन वाले एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और Electric Stability Progam जैसे फीचर्स कंपनी ने इस कार में दिये है।

Also Read This-