10 लाख से कम में मिल रही है एडवांस फीचर्स वाली MG Astor, मिलेगा खास लुक

MG Astor : कार बाजार में आई MG कंपनी की एडवांस फीचर्स वाली कार Astor। इस कार में कंपनी 10 लाख रुपये से कम कीमत में काफी तगड़े-तगड़े एडवांस फीचर्स दे रही है।

जिससे इस कार ने मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है। इस कार में आपको एडवांस फीचर्स के साथ-साथ लुक भी काफी अच्छा मिल जाता है।

10 लाख रुपये कम कीमत वाली इस कार में आपको काफी अच्छा लुक देखने को मिलता है। जिससे इस कार ने मार्केट में हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है।

यह MG कंपनी कार शौरुम पर उपलब्ध है। जिसकी कीमत और फीचर्स के बारे में आज इस खबर के माध्मय से हम डिटेल्स से जानेंगे।

MG Astor की कीमत होगी 9 लाख 98 हजार रुपये-

MG कंपनी की इस एडवांस फीचर्स वाली कार की शुरूवाती एक्स-शौरुम कीमत 9 लाख 98 हजार रुपये बताई जा रही है। इस 10 लाख से कम कीमत वाली कार एडवांस फीचर्स से भरपूर है।

इस कार मार्केट में 13 अलग-अलग वेरिएंटस उपलब्ध है। जिन्हें आप MG कंपनी के शौरुम पर जाकर खरीद सकते है। 9 लाख 98 हजार रुपये बेस वेरिएंटस की कीमत और टॉप वेरिएंटस की की कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

MG Astor में मिलते है 2 अलग-अलग इंजन-

इस कार में आपको 2 अलग-अलग पॉवरफुल इंजन देखने को मिलते है। जिससे इस कार में आपको अच्छी पर्फोमेंस देखने को मिलती है। यह पहला इंजन 1349 cc और दूसरा इंजन 1498 cc का है।

यह इंजन आपको दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ देखने को मिलता है। Manual और Automatic । यह कार मार्केट में केवर पैट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है। इस कार की माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 18kmpl की मिलती है।

MG Astor में मिलते है कई शानदार कलर्स-

5 सिंगल कलर्स और 2 डयॉल टोन कलर्स के साथ यह कार आपको मार्केट में देखने को मिलती है।

इनमें सिंगल कलर्स Silver, Red, White, Black और Grey कलर शामिल है। White with Black और Green with Black 2 डयॉल टोन कलर्स के साथ यह कार आती है।

MG Astor में मिलेंगे एडवांस फीचर्स-

MG कंपनी की यह कार आपको मार्केट में काफी सारे एडवांस फीचर्स के साथ देखने को मिलती है। जिससे इस कार में मार्केट में अपना नाम बना रखा है। इस कार के अंदर और बाहर काफी सारे अलग-अलग फीचर्स मिलते है।

कार के अंदर आपको ventilated वाली सीटस, wireless Apple car play and Android Auto, wireless phone charger, ऑटोमैटिक डिम होने वाला IRVM, i-SMART 2.0 एडवांस टेक्नोलॉजी वाला infotainment system, panormic वाली सनरुफ, बड़े साइज का डिजिटल वाला Instrument cluster, dual tone interior theme के साथ-साथ और भी कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।

कार के बाहर आपको bold celestial डिजाइन की ग्रील, Led वाले Headlamps, आकर्षक डिजाइन के alloy wheels, Led वाले Tail Lamps और शानदार डिजाइन का रियर बंपर दिया गया है।

इन फीचर्स के साथ-साथ आपको सेफ्ली के लिए भी काफी सारे फीचर्स इस कार में कंपनी ने दिये है। इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 Airbags, TC, Electronic Stability Program, ABS + EBD + Brake Assist और चारों टायर्स में डिस्क ब्रेकस दी गई है।

Also Read This-

– बुलेट को नानी याद दिलाने आ गई Kawasaki Eliminator, घातक इंजन के साथ है जबरदस्त माइलेज
– केवल 9,000 रुपये में घर लेकर आएं Apache RTR 160, धांसू लुक के साथ जबरदस्त है फीचर्स
– Hyundai Tucson में मिलता है आकर्षक लुक, 29 लाख से शुरू होगी कीमत