New Hero Splendor : ऑटो सेक्टर में इस समय धमाल मचाने आ रही है New Hero Splendor, जो आपको अब नए लुक में पेश होने वाली है। हीरो देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जो मार्केट में बाइक्स लॉंच कर रही है। ये बाइक युवाओं की सबसे फेवरेट बाइक में से एक है।
हीरो ने इस समय New Hero Splendor को एक नए अवतार में मार्केट में उतारा है। वहीं हीरो ने इस बाइक के दाम काफी कम कर दिए हैं। आज हम आपको इस लेख में New Hero Splendor के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। वहीं इस बाइक में हमें काफी घातक माइलेज 61 Kmpl तक की मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में –
New Hero Splendor में मिलेंगे घातक फीचर्स –
हीरो ने New Hero Splendor में काफी फीचर्स नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किए गए हैं। जिसमें आपको एक अलग ही लुक मिलने वाला है। ये फीचर्स इस बाइक को एक घातक लुक देने वाले हैं।
New Hero Splendor में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, हेडलाइट्स, टेल लाइट, एक एलईडी डिस्प्ले, ट्यूबलैस टायर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आपको मिलने वाले हैं। वहीं इसमें एक अच्छा सस्पेंशन मिलने वाला है। जो आपको कंफर्ट राइड देने वाला है। वहीं New Hero Splendor का वजन 122 किलाग्राम तक रहने वाला है।
New Hero Splendor में मिलेगा 148cc का इंजन –
कंपनी ने New Hero Splendor में काफी पावरफुल इंजन दिया है। जिससे आपको काफी ज्यादा पावर मिलने वाली है। इस बाइक में हमें 148cc का एक घातक पावर और ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन मिलने वाला है।
जिसमें आपको 12bhp की पावर के साथ 9nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है। इससे आपके इंजन की पावर काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। ये बाइक आपको 56 kmpl तक की माइलेज देने वाली है। जो आपके सफर को काफी किफायती बनाने वाली है।
New Hero Splendor की 82,647 रुपये रहेगी कीमत –
अगर आप New Hero Splendor को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 82,647 रुपये में आपको मिलने वाली है। वहीं अगर आप इस बाइक को किस्तों पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके लिए पहले 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी है।
जिसके बाद आपको 9.6 फीसदी ब्याज दर पर आपको लोन मिलने वाला है। आपको फिर इसके लिए हर माह EMI पे करनी है। जिसके बाद ये बाइक आपकी होने वाली है।
Also Read this –
Hero कंपनी गरिबों के लिए लेकर आई Hero HF Deluxe, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज
फिर से मार्केट में लौट आई Tata Nano, घातक अवतार करेगा मारूति को फेल
मारूति की बोलती बंद करने आ गई Mahindra XUV 3XO, लग्जरी है फीचर्स
New Tata Sumo जल्द आ रही है मार्केट में कब्ज़ा करने, मिलेंगे वेंटिलेटेड सीट्स जैसे नये फीचर्स