नए अवतार में लॉन्च हुई New KTM 250 Duke, पहले से मिलेगा सब कुछ अपडेटिड

New KTM 250 Duke : केटीएम ने अपनी लोकप्रिय बाइक 250 ड्यूक को एक नए अवतार में पेश किया है, नई केटीएम 250 ड्यूक में एक डिजिटल टीएफटी डिस्पले दिया गया है जो 390 ड्यूक जैसा है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।

स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक केटीएम 250 को नए अवतार में (KTM 250 Duke Facelift) लॉन्च कर दिया है।

अपडेटेड 250 ड्यूक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें से एक इसमें मिलने वाली डिजिटल डिसप्ले है। इसके अलावा इस बाइक में नए स्विचगियर और हेडलैंप सराउंड में DRLs भी दिए गए हैं।

New KTM 250 Duke के फीचर्स-

केटीएम 250 ड्यूक के अपडेटेड वर्जन में कई बदलाव हुए हैं, इस बाइक में एक बड़ी टीएफटी डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले बाइक को एक आधुनिक लुक देता है और इसमें स्पीड, ईंधन की खपत, रेंज, गियर आदि कई तरह की जानकारी दिखाई जाती है।

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर्स मिल रहा है, इस फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल, मैसेज आदि को बाइक के डिस्प्ले पर देख सकते है।

वहीं बाइक में नए स्विचगियर के साथ फोर-वे मेनू स्विच दिया गया है, जो नए डैश के साथ अच्छा लगता है।

New KTM 250 Duke का इंजन-

बता दें नई 250 ड्यूक बाइक में 250cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 31hp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है और यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हैं।

हालांकि इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, बस इसमें स्विचेबल ABS और बाई-डायरेक्शनल क्विकशॉफ्टर दिया गया है।

New KTM 250 Duke की कीमत-

अब अगर केटीएम 250 ड्यूक के अपडेटेड मॉडल की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि इस अपडेट के बाद भी बाइक की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, नई 250 ड्यूक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.41 लाख रुपये रखी गई है।

New KTM 250 Duke में मिलेंगे नये कलर्स-

जैसा कि कंपनी ने इस KTM 250 Duke बाइक को मार्केट में फिर से लॉन्च किया है। जिसमें आपको 3 नये कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। इन 3 तीन ऑप्शन में कंपनी ने Orange, White और Black के साथ Blue कलर शामिल किया है।

Also Read This-