नये लुक के साथ लॉन्च हुई New Tata Harrier, मिलेगा पहले से सब कुछ बदला हुआ

New Tata Harrier : जैसा कि आप और हम सब जानते हैं कि Tata कंपनी की कारे मार्केट में खास सेफ्टी के लिए जानी जाती है।

इस की चलते आज हम आपके लिए मार्केट में लेकर आ गये हैं देश की जानी-मानी कार कंपनी की कार Tata Harrier।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि यह कार मार्केट में पुराने लुक के साथ उपलब्ध है। अगर आप भी इस कार के पुराने लुक से बोर हो चुके हैं तो आपके लिए हम लेकर आ गये इस कार को नया लुक।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को मार्केट में फिर से नये लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

जो हर किसी को काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने इस नये वाले लुक को मार्केट में सभी तरह के एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

इस कार में आपको पहले से और भी ज्यादा तगड़ा लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनके साथ इस कार नें मार्केट में बवाल मचा रखा है।

New Tata Harrier Price – 15 Lakhs Rupees

Tata कंपनी के कार के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये एक्स-शौरुम बताई जा रही है। कंपनी ने इस कार को मार्केट में पहले से नये 25 वेरिएंटस ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

इनमें से आप किसी भी वेरिएंटस के साथ आप इस कार को मार्केट से खरीद सकते है। इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 25 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

New Tata Harrier Engine – 1956 cc

इस कार में कंपनी ने इंजन में भी काफी कुछ चेंज करने दिया है। इस कार में आपको पहले से और भी ज्यादा तगड़ा इंजन देखने को मिलेगा।

जो अब आपको इस कार में 1956cc वाला इंजन मिलेगा। इस कार को आप मार्केट में Manual और Automatic transmission सिस्टम के साथ खरीद सकते है।

माइलेज की बात करें तो यह आपको इस 1956 cc के इंजन में 17kmpl की देगी। पॉवर और टॉर्क भी इस कार काफी बढिया बताया जा रहा है। आइए जानते हैं :

– Power – 168 bhp at 3750rpm
– Torque – 350 Nm at 2500rpm

New Tata Harrier Colors – All new

Tata कंपनी ने इस कार के कलर ऑप्शन में भी काफी चेंजिस किये है। जिसमें आपको इस कार में आपको पहले से और भी ज्यादा नये कलर्स देखने को मिलेंगे।

इन कलर ऑप्शन की बात करें तो इस कार में आपको Yellow, Red, Grey, White, Black, Green और Ash Grey कलर्स देखने को मिल जाते है। इन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में इस कार के धमाल मचा रखी है।

New Tata Harrier Exterior and Interior Features – Full changed

Interior और Exterior में इस कार में आपको पहले से और भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस कार के फीचर्स को एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड के साथ लॉन्च किया है।

यह फीचर्स के साथ आपको यह और भी ज्यादा शानदार दिखाई देती है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में डिटेल्स से सब कुछ :

Exterior : All new updated look, Two pair of led headlights, led taillamps, let fog lamps, led drls, 18 inch big size alloy wheels, rear glass defogger, automatic wiper and headlamps and all new design grille.

Interior : Full luxury interior, wireless charger, comfortable seats, electric adjustable seats, automatic climate control system, digital infotainment system, digital isntrument cluster, three drive modes, rear/front ac vents, rear armrest with cup holder and cooled gloved box in centre.

सेफ्टी की बात करें तो इस कार में आपको पहले से सब कुछ बदला हुआ देखने को मिलेगा।

इस कार में आपको सेफ्टी के लिए advanced technology Level 2 ADAS, 360 degree camera for safety, front/rear parking sensors both, टायर की हवा चैकिंग के लिए TPMS (Tyre Pressure Monitoring System) और पूरी कार के अंदर 7 एयरबैग्स देखने को मिलते है।

Also Read This-

200km की धाकड़ रेंज के साथ लॉन्च हुआ OLA S1 Pro, मिलेगा फुल तगड़ा लग्जरी लुक
Hyundai Creta EV जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स
कम बजट के साथ मार्केट में आई Maruti Fronx, मिलते हैं 6 एयरबैग्स के साथ और भी फीचर्स