Rajdoot 350 जल्द आ रही है मार्केट में दबदबा बनाने, मिलेगा आकर्षक लुक

Rajdoot 350 : भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में अपना दबदबा बनाने आ रही है। पुराने टाइम की सबसे पावरफुल बाइक Rajdoot 350। यह बाइक अपने टाइम की सबसे धाकड़ बाइक में से एक थी।

जिसका मार्केट में टाइन पूरा हो चुका था। जिसकी वजह से यह बाइक मार्केट में आनी बंद हो गई थी लेकिन बंद के बाद भी लोग इस बाइक को आज भी पसंद करते है।

जिसके चलते कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में पहले से फुल बढिया लुक के साथ लॉन्च करने की योजना बना ली है।

इस बाइक में आपको लुक के साथ-साथ इंजन और फीचर्स भी पहले से काफी ज्यादा दमदार देखने को मिलेंगे।

कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं इस बाइक के लॉन्च होते ही लोग और कंपनियों के बाइकस को तो देखेंगे ही नहीं क्योंकि आपको इस बाइक में लुक ही इतना तगड़ा देखने को मिलेगा।

आइए जानते हैं इस बाइक कीमत और इसमें पहले से क्या-क्या कुछ चेंजिस देखने को मिलेंगे।

Rajdoot 350 Price – Rs. 1 Lakhs

कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि इस नई लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत 1 लाख से लेकर 1 लाख 30 हजार रुपये की कीमत के साथ देखने को जल्द मिल सकती है।

यह बाइक जब भी मार्केट में लॉन्च होगी। उस समय आपको इस बाइक में एक ही वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिलेगा। लेकिन बाद में यह कंपनी इस बाइक के और भी वेरिएंटस लॉन्च कर सकती है।

Rajdoot 350 Engine – 350cc

Rajdoot 350 बाइक में आपको पहले वाली बाइक से दमदार इंजन देखने को मिलेगा। जिससे यह कार मार्केट में कब्ज़ा करने वाली है। इस बाइक को भगाने के लिए कंपनी 5 या 6 स्पीड Manual Transmission System दे सकती है।

इस इंजन में यह बाइक हमें काफी अच्छी पॉवर और टॉर्क निकाल कर देने में सहायता करने वाली है। इस इंजन के साथ यह बाइक लड़को को काफी पसंद आने वाली हैं क्योंकि उनको बाइक भगाने का काफी शौक होता है।

Rajdoot 350 Design – Attractive design

बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में आपको पहले से पूरा अलग सा और पहले से आकर्षक डिजाइन बाइक में देखने को मिलने वाला है। जिससे यह बाइक मार्केट में धमाल मचाने वाली है।

Rajdoot 350 Features – All new

इस बाइक में आपको फीचर्स भी पहले से काफी सारे देखने को मिलेंगे। जो एडवांस टेक्नोलॉजी वाले बताएं जा रहे है।

इस बाइक में आपको Led headlamps, led brakelights, led tunr signals, digital instrument console, digital ododmeter, digital speedometer और digital fuel gauge देखने मिलेगा। यह सभी फीचर्स इस बाइक में आपको एक दम नये डिजाइन के साथ देखने को मिलने वाली है।

Rajdoot 350 Launch Date – Coming soon

सब मेन बात कि यह बाइक मार्केट में लॉन्च कब होगी। जिसका सभी को इंतजार है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह बाइक भारतीय मार्केट में अगले साले के शुरूवात या फिर बीच के महिनों में लॉन्च हो सकती है। इसके बारे में अभी किसी भी तरह की फाइनल डिटेल्स नहीं आई है।

Also Read This-

– केवल 82,579 रुपये में लाएं 68 Kmpl माइलेज वाली Hero Splendor Plus
– टोयोटा इनोवा को खत्म करने आ गई Maruti Ertiga 7-सीटर, खास है फीचर्स
– पहाड़ो में घुमने जाने के लिए आई Royal Enfield Scram 411, मिलेगा 411cc का पॉवरफुल इंजन