Rajdoot 350 : भारत में जल्द आ रही हैं दो पहियां वाहन मार्केट पर राज करने Rajdoot 350 बाइक। इस बाइक को कंपनी ने मार्केट में जल्द फिर से लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है।
इस बाइक में आपको पहली वाले से सब कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बाइक के बारे में आज हम आपको इस खबर में डिटेल्स से बताएंगे। जैसे इस बाइक लॉन्च कब होगी और इस बाइक की कीमत कितनी होगी।
कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि यह बाइक मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है। जो हर किसी को अपने नये लुके के साथ अपनी और आकर्षित करेगी।
इस बाइक में आपको लुक के साथ-साथ इंजन भी तगड़ा देखने को मिलेगा। यह बाइक लोगों को काफी पसंद आने वाली है। बस सभी इंतजार कर रहे हैं कि यह बाइक मार्केट में जल्द लॉन्च हो जाए।
आइए जानते हैं इस Rajdoot 350 बाइक के बारे में डिटेल्स से जानकारी :
Rajdoot 350 Price – Rs. 1.40 lakhs
इस बाइक की कीमत के बारे में जाने तो यह बाइक मार्केट में 1 लाख 40 हजार रुपये के साथ लॉन्च हो सकती है।
यह कीमत अभी इस बाइक की फाइनल नहीं हैं लेकिन कहा जा रहा हैं कि लगभग इतनी हो सकती है। बाकी आपको इस बाइक के लॉन्च होने पर ही पता लगेगा।
Rajdoot 350 Engine – 350 cc
इस Rajdoot 350 बाइक में आपको फुल पॉवरफुल इंजन देखने को मिलेगा। जो 350cc का होने वाला है। यह इंजन इस बाइक में अच्छी पॉवर और दमदार टॉर्क निकाले में सहायता करेगा।
इस इंजन के साथ 5 speed manual transmission system जोड़ा जा सकता है। जिससे जो भी इस बाइक को चलाएगा तो उसको यह बाइक पसंद आएगी।
माइलेज भी काफी दमदार होने वाली है। आपको बता दें कि यह बाइक 1 लीटर फ्यूल में आपको 26 से 30Kmpl की दमदार माइलेज दे सकती है।
Rajdoot 350 look and design – All new
आज से काफी साल पहले यह बाइक मार्केट में पुराने लुक के साथ लॉन्च हुई थी। जिसने मार्केट में और कंपनियों की बाइक का जीना हराम कर दिया था क्योंकि इस बाइक में आपको एक धाकड़ लुक देखने को मिलता था।
जो किसी और कंपनी की बाइक में नही था। ठीक इसी तरह ही अभी भी आपको इस बाइक में पहले से फुल अलग सा लुक मिलेगा। इस नये लुक के साथ यह बाइक मार्केट में जल्द लॉन्च होगी।
Rajdoot 350 launch date – Coming Soon
यह बाइक मार्केट में अगले साल लॉन्च होने वाली है। जिसकी अभी कुछ फाइनल नहीं लेकिन जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह बाइक मार्केट में अगले साल के शुरूवाती महिने में हो सकती हैं लॉन्च।
Rajdoot 350 features – All new and updated
यह बाइक मार्केट में पहले से सभी नये तरह के फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। बताया जा रहा हैं कि इस बाइक में आपको फुल डिजिसेटअप देखने को मिलेगा।
इन फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको Led वाली Headlights, Led वाली Brake Lights, Led वाले Turn signal, Digital वाला Instrument console, Digital वाला Odometer, Digital वाला Speedometer और फ्यूल चैक करने के लिए डिजिटल वाला सिस्टम इस बाइक में आपको देखने को मिलेगा।
Also Read This-
100cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च होगी Yamaha RX 100, मिलेगा फुल धमाकेदार लुक
Tata Punch को टक्कर देती है Maruti S-Presso, कीमत 4 लाख!
पूरी मार्केट में है Hero Splendor Plus XTEC का बोल-बाला, कीमत 1 लाख से भी कम!