6 लाख रुपये देकर ले आएं Renault Triber 7 सीटर कार, मिलते है काफी एडावंस फीचर्स

Renault Triber : Renault कंपनी मार्केट में लेकर आई 10 लाख रुपये से भी कम कीमत की कार Triber। यह कार उन लोगों के लिए बेस्ट होने वाली है।

जिनकी सैलरी कम हैं क्योकिं इस कार में आपको कम कीमत में काफी सारे महंगी कारों जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह कार मिडिल क्लास फैमली वालों के लिए एक दम सही ऑप्शन है।

इस कार में बड़ी फैमली भी आसानी से सफर कर सकती हैं क्योंकि यह एक 7 सीटर कार है।

Renalut कंपनी की इस कार को आप मार्केट से 9 अलग-अलग वेरिएंटस के साथ खरीद सकते हो। इस कार का लुक भी इस कीमत के हिसाब से अच्छा मिलता है। इस कार के बारे में डिटेल्स से जानकारी जानने के लिए इस खबर को लास्ट तक जरूर पढ़े।

आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी हर एक जानकारी अच्छे से :

Renault Triber Price – Rs. 6 lakhs

जैसे कि कंपनी ने इस कार को मार्केट में कम सैलरी वालों के लिए लॉन्च किया है। जिसकी कीमत की बात करें तो यह कार आपको मार्केट में 6 लाख से शुरू होकर 9 लाख रुपये की देखने को मिलती है।

यह दोनों कीमत 10 लाख रुपये से तो कम ही है। यह कार हर किसी मिडिल क्लास वाले के लिए बेस्ट होने वाली है। Renault कंपनी की इस कार के आपको मार्केट में कुल 9 वेरिएंटस देखने को मिलते है।

Renault Triber Engine – 999cc

कंपनी ने इस कार में कम कीमत में इंजन भी बढिया वाला दिया है। जिससे आपको इस कार को नॉर्मल तरीके से ड्राइन करने में अच्छा फील आएगा।

इस कार को आप मार्केट से सिर्फ Petrol फ्यूल ऑप्शन के साथ खरीद सकते हो। बताया जा रहा हैं कि यह कार माइलेज भी काफी देती है। जिसके बारे में बात करें तो यह कार 18 से 20Kmpl तक की निकाल कर देती है।

Renault Triber Transmission – MT & AMT

इस कीमत वाली कार में भी कंपनी ने दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम दिये है। जिससे जिसको जो पसंद वह वही इस कार को मार्केट से जाकर खरीद सकता है। यह कार मार्केट में Manual और Automatic Tranmsission System दोनों के साथ उपलब्ध है।

Renault Triber Colors – Single and Dual tone

Renault कंपनी की इस कार को आप मार्केट से Single और Dual Tone दोनों कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हो। यह कार दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में देखने को मिल जाती है।

Single Colors – White, Silver, Mustard, Brown and Black.

Dual Tone Colors – Mustard with Black, Brown with Black, Silver with Black and White with Black.

Renault Triber Features – Exterior, Interior and Safety

इस कार में आपको कंपनी की तरफ से कई सारे फीचर्स इसके Exterior, Interior और Safety के लिए देखने को मिलते है। आइए जानते हैं यह काफी किन-किन फीचर्स के साथ मार्केट में आती है।

Exterior : Roof carrier for lugguage, Alloy wheels, Chrome grille in front, Roof mounted antena, Headlamps, Fog lamps and Taillights.

Interior : Instrument Cluster (Digital), For phone charge wirless charger setup, drive armrest for long drive, boht powered ORVMs, 7 seaters and more.

Safety : Four star in safety test, Electronic Stability Program, Reverse parking sensor, TC (Traction Control), Airbags and TPMS (Tyre Pressure Monitoring System).

Also Read This-