दीवाली पर सस्ते में मिलने वाली है Royal Enfield Hunter 350, घातक है पावर

Royal Enfield Hunter 350 – मार्केट में जवान युवाओं के लिए आ गई Royal Enfield कंपनी की धाकड़ बाइक Hunter 350। यह धाकड़ बाइक मार्केट में 3 मॉडल और 10 शानदार कलर्स के साथ लॉन्च हुई है।

जिसके बारे में आज हम इस खबर जानने वाले है. जैसे इस बाइक की कीमत कितनी होगी और इसमें आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे- यह बाइक खास उन लोगों के लिए हैं जो अपने दोस्तों के सामने अपना टौरा जमाना चाहते है.

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। रोयल एनफील्ड हंटर भारत में एक नया युग शुरू कर रहा है। यह एक क्लासिक मोटरसाइकिल है जो आधुनिक तकनीक के साथ आती है।

यह मोटरसाइकिल उन लोगों के लिए एकदम सही है जो एक स्टाइलिश और शक्तिशाली मोटरसाइकिल की तलाश में हैं। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से –

Royal Enfield Hunter 350 में मिलने वाला है घातक इंजन –

Royal Enfield कंपनी की यह शानदार बाइक मार्केट में 349.32 cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई है. यह दमदार इंजन हमें 6100 rpm पर 20bhp की पॉवर व 4000rpm पर 26Nm का टॉर्क जनरेट करकें देता है।

कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. जिससे आपको इस बाइक को राइड करने में काफी मज़ा आने वाला है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 349.32 cc के इंजन में 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Royal Enfield Hunter 350 में मिलेंगे शानदार फीचर्स –

फीचर्स की बात करें तो Royal Enfield कंपनी की इस धाकड़ बाइक में आपको सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट ब्रेक डिस्क, रियर ब्रेक ड्रम, 17 इंच स्पोक व्हील, बाइक की जानकारी के लिए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, किलोमीटर में कुल राइडिंग रेंज के लिए डिजिटल ओडोमीटर, बाइक की स्पीड चेक करने के लिए एनालॉग स्पीडोमीटर और ईंधन की मात्रा चेक करने के लिए डिजिटल फ्यूल गेज जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते है।

Royal Enfield Hunter 350 की इतनी होगी कीमत –

इस धाकड़ बाइक की मार्केट में एक्स-शौरुम कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपये बताई जा रही है. कंपनी इस धाकड़ बाइक को मार्केट में तीन अलग-अलग मॉडल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

पहला मॉडल Retro Factory कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपये, दूसरा मॉडल Metro Dapper कीमत 1 लाख 69 हजार 400 रुपये और तीसरा मॉडल Metro Rebel कीमत 1 लाख 74 हजार 400 रुपये बताई जा रही है।

Also Read this –