पैट्रोल के पैसे बचाने के लिए ले आएं Tata Nexon CNG, मिलते है वेंटीलेटेड सीट जैसे फीचर्स

Tata Nexon CNG : टाटा कंपनी की नेक्सन कार सीएनजी वेरिएंट में आ चुकी है, टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत लगभग 9 लाख होती है और 14.59 लाख रुपए तक जाती है, खास बात तो यह है कि इसमें 60 लीटर सीएनजी के साथ 44 लीटर पेट्रोल भी आ जाता है।

भारतीय कार बाजार में सीएनजी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में, टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी नेक्सन को सीएनजी विकल्प के साथ पेश किया है।

नेक्सन सीएनजी न केवल पेट्रोल पर चलने वाली कारों के मुकाबले अधिक किफायती है, बल्कि पॉल्यूशन के मामले में भी काफी अनुकूल है।

Tata Nexon CNG का डिजाइन –

नेक्सन सीएनजी का डिजाइन नेक्सन पेट्रोल जैसा ही है, इसके फ्रंट में एक आकर्षक ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप दिए गए हैं।

साइड प्रोफाइल में ब्लैक आउट सी-पिलर और रूफ रेल इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं, वहीं पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप और एक बड़ा बूट लिड दिया गया है।

Tata Nexon CNG में मिलेगी वेंटीलेटेड सीट –

बता दें नेक्सन सीएनजी के केबिन को आरामदायक बनाने के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं, कार में वेंटीलेटेड सीट मिल रही हैं जो काफी प्रीमियम क्वालिटी हैं।

वहीं इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइव सीट, एयर प्यूरीफायर और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिल रही है।

इसके अलावा कार में 10.24 इंच का एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

वहीं इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, हिल एसिस्ट, कूल्ड ग्रोवबॉक्स, वॉइस कमांड और सनरूफ दी गई है।

Tata Nexon CNG का इंजन –

नेक्सन सीएनजी में 1199 cc का एक 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज सीएनजी इंजन दिया गया है, यह इंजन 99 bhp की पॉवर पैदा करता है, वहीं इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बता दें नेक्सन सीएनजी में 60 लीटर सीएनजी और 44 लीटर पेट्रोल भरने की कैपेसिटी है, सीएनजी मोड में ये कार 25-27 km/g का माइलेज दे सकती है।

Tata Nexon CNG की कीमत –

321 लीटर बूट स्पेस के साथ आने वाली इस 5 सीटर कार की कीमत की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें नेक्सन सीएनजी को कई वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपए से शुरू होकर 14.59 लाख रुपए तक जाती है।

Also Read This –

– Bajaj की हवा टाइट करने आ गई घातक माइलेज के साथ Hero Xtreme 125R
– अब 2 लाख नहीं केवल 15,349 रुपये में घर ले आएं KTM Duke 200
– दीवाली पर सस्ते में मिलने वाली है Royal Enfield Hunter 350, घातक है पावर