Volkswagen Virtus GT Plus Sport : मार्केट में बवाल काटने आ गई Volkswagen की तगड़ी स्पोर्ट कार Virtus GT Plus Sport।
आपको बता दें कि यह एक स्पोर्ट कार हैं जिसमें आपको धाकड़ इंजन देखने को मिलता है।
जिससे आपको इस कार को भगाने में काफी मज़ा आने वाला है। तो चलिए जानते हैं इस कार में आपको कौन सा इंजन मिलेगा और इसकी कीमत कितनी होगी।
अगर आप भी एक स्पोर्ट कार चलाना पसंद करते हैं और लेना चाहते हैं एक नई कार तो आज हम आपके लिए लेकर आ गये हैं Volkswagen कंपनी की यह शानदार कार।
इस कार में आपको कंपनी की और तगड़ा स्पोर्ट मोड वाला इंजन देखने को मिलता है। जो इस कार को और भी दमदार बनाता है।
इस कार के मार्केट में इसके अलावा और भी काफी सारे अलग-अलग वेरिएंटस है। जो पहले मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं लेकिन इस का यह स्पोर्ट वेरिएंटस अभी हाल ही में लॉन्च हुआ। जो इस कार की मार्केट में डिमांड बढाता हुआ नजर आ रहा है।
आइए जानते हैं इस स्पोर्ट कार से जुड़ी हर एक जानकारी-
Volkswagen Virtus GT Plus Sport में मिलेगा 1498cc का इंजन-
जैसा कि बताया जा रहा हैं कि यह एक स्पोर्ट कार है। जिसमें आपको 1498cc का 4 cylinders Inline वाला इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन इस कार के लिए फुल तगड़ा होने वाला है।
जिससे आपको इस कार को दौड़ाने में काफी मज़ा आएगा। यह कार मार्केट में सिर्फ पैट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है।
इस स्पोर्ट कार में कंपनी ने Four Wheel Drive के साथ-साथ Sport Mode का भी ऑप्शन दिया है। इस इंजन को और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए कंपनी ने इस इंजन को 6 Speed Manual Transmission System के साथ जोड़ा गया है।
Volkswagen Virtus GT Plus Sport में मिलते हैं 6 कलर्स-
Volkswagen कंपनी ने इस कार को मार्केट में कुल 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जो इस कार के लुक को और भी ज्यादा जबरदस्त बना देते है।
इस कार में आपको कंपनी की और से Blue, Grey, Red, Silver, Yellow और White कलर्स मिलते है। यह सभी के सभी कलर्स A1 क्वालिटी के बताए जा रहे है। जो हर किसी को देखते पसंद आ जाएंगे।
Volkswagen Virtus GT Plus Sport में मिलते हैं कई फीचर्स-
इस स्पोर्ट कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई तरह के फीचर्स अंदर और बाहर की तरफ देखने को मिलते है।
जिनके साथ यह कार मार्केट में लॉन्च हुई है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे हर एक चीज़ डिटेल्स से :
Exterior : Taillamps (Led), DRLs (Led), Headlamps (Led), Turn Indicators (Led), Fog Lamps (Led), Elegant colors, Alloy wheels, and reverse camera.
Interior : 25.65 infotainment system (touchscreen), cruise control setup, 6 airbags, 8 speakers, ventilated seats, ambient lights, automatic climate control, electric sunroof and fully luxury interior.
Also Read This-
केवल 80,000 रुपये में घर ले आएं लग्जरी लुक वाली Hyundai Verna, जानें फीचर्स और लुक
यामाहा को झटका देने आ रही है Yamaha RX 100, माइलेज है 70 Kmpl
New Rajdoot Bike भारत में जल्द होने जा रही है लॉन्च, मिलेगा 349cc का शक्तिशाली इंजन