100cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च होगी Yamaha RX 100, मिलेगा फुल धमाकेदार लुक

Yamaha RX 100 : जैसा की आप और हम सब जानते है कि Yamaha बाइक कंपनी काफ़ी पुराने टाइम से भारत में चलती आ रही है।

आज हम इस खबर में बात करने जा रहे है इस कंपनी की बाइक Yamaha RX 100 के बारे में आपको बता दे कि यह बाइक अपने टाइम की बादशाह थी। इस बाइक के टक्कर में तो कोई और बाइक ही नहीं थी।

लेकिन यह बाइक मार्केट के किसी करण से बंद हो गई थी लेकिन इस बाइक के चाहने वालों की कमी नहीं हुई। आज भी भारत में लाखों लोग इस बाइक को पसंद करते है और चाहते है कि यह बाइक मार्केट में जल्द लांच हो।

अगर आप भी चाहते है कि यह बाइक मार्केट में वापस आए तो यह खबर ख़ास आपके लिए होने वाली है क्योंकि इस ख़बर में हम आपको बतायेंगे।

यह बाइक मार्केट में फिर से कब लांच होगी और इसमें आपको क्या क्या पहले से अलग देखने को मिलेगा।

100cc का इंजन होगा Yamaha RX 100 में-

Yamaha कंपनी की इस बाइक में आपको पहले से धाकड़ इंजन देखने को मिलेगा। जो पहले शायद 98cc का आता था। जिसे कंपनी अब चेंज करने इस बाइक में 100cc का देने वाली है।

यह बाइक इस इंजन के साथ फुल पॉवर और दमदार टॉर्क जनरेट करकें देगी। इस बाइक को चलाने के लिए 4 या फिर 5 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। यह बाइक आपको इस इंजन के साथ काफी अच्छी माइलेज देने वाली है।

पहले से धमाकेदार होगा लुक Yamaha RX 100 का-

इस Yamaha RX 100 बाइक में आपको पहले से और भी ज्यादा खास लुक देखने को मिलने वाला है। जिसकी वजह से यह बाइक पहले वाले से और भी ज्यादा लुक में शानदार बन जाएगी। इसी नये लुक के साथ यह बाइक मार्केट में जल्द लॉन्च होगी।

15 जनवरी को लॉन्च होगी Yamaha RX 100-

जिसका सभी लोगों को इंतजार था। वह इंतजार जल्द ही पूरा होने जा रहा हैं क्योंकि कंपनी जल्द अपनी इस Yamaha RX 100 बाइक को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक की फाइनल लॉन्च डेट 15 जनवरी 2025 बताई जा रही है।

एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे Yamaha RX 100 में-

कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि इस बाइक में आपको पहले से ज्यादा और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इस बाइक में आपको फुल डिजिटल वाला Instrument console, odometer, speedometer, fuel gauge, usb charging port, bluetooth connectivity, new design, curve shape fuel tank, round shape led headlight, round shape indicators और ब्रेक लाइटस देखने को मिलेगी।

यह सभी फीचर्स को कंपनी ने पहले से अलग तरीके से डिजाइन किया है। जिससे आपको इस बाइक में पहले से पूरा अलग लुक देखने को मिलेगा।

1.50 लाख होगी कीमत Yamaha RX 100 की-

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह Yamaha RX 100 बाइक मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है।

जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक हो सकती है। इन दोनों से आपको किसी एक कीमत के साथ यह बाइक मार्केट में देखने को जल्द मिलेगी।

Also Read This-