जैसा कि आपको पता ही होगा कि Yamaha कंपनी की बाइक मार्केट में आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ आती है। जिससे इस कंपनी की बाइक लोगों को काफी पसंद भी आती है। इसी के चलते आज हम आपको Yamaha कंपनी की RX 100 बाइक के बारे में बताने जा रहे है। जो अपने टाइम मार्केट में राज करती थी। यह बाइक काफी साल पहले मार्केट में आती थी।
जो फिर बाद में आनी बंद हो गई। जिसकी आज भी मार्कट में काफी डिमांड है। इसी बढती डिमांड को देख कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में एक बार फिर से लॉन्च करने वाली है। जैसे यह बाइक मार्केट में फिर से लॉन्च होने वाली हैं जिसमें आपको पहले से और भी ज्यादा लुक और नये फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह बाइक मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है। जिसमें आपको लुक व फीचर्स के साथ-साथ इंजन में भी काफी कुछ चेंज देखने को मिलेगा। जो पहले से और भी ज्यादा पॉवरफुल होने वाला है। इस बाइक के बारे में डिटेल्स से जानने के लिए इस खबर को आखिर तक जरूर पढे।
आइए जानते हैं Yamaha RX 100 बाइक की सभी तरह की जानकारी के बारे में-
Yamaha RX 100 की कीमत होगी 1 लाख 50 हजार रुपये-
Yamaha कंपनी की इस नई लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये हो सकती है। जो अभी फाइनल नहीं हुआ है। अगर यह बाइक की कीमत तो यह एक्स-शौरुम होगी।
Yamaha RX 100 में इंजन होगा 100cc का –
आपको बता दें कि इस बाइक में आपको पहले से और भी ज्यादा तगड़ा इंजन देखने को मिलेगा। जो 100cc का होगा। यह इंजन आपको तगड़ी पॉवर और टॉर्क कनवर्टर के साथ देखने को मिलेगा। जो इस बाइक में काफी अच्छी रेंज निकाल कर देगा। माइलेज भी इस बाइक की काफी बढिया होने वाली है।
Yamaha RX 100 में मिलेगा पहले से बढिया लुक –
आपको बता दें कि यह बाइक मार्केट में पहले भी आती थी। जो अपने टाइम की सबसे फेमस बाइक में से एक थी। इस बाइक में आपको पहले के समय काफी धाकड़ लुक देखने को मिलता है। इस के चलते कंपनी का कहना हैं कि वह अभी भी इस बाइक को मार्केट में एक दम नये लुक के साथ लॉन्च करेगी। जो हर किसी को देखते ही पसंद आने वाली है।
Yamaha RX 100 में होगा Manual Transmission System –
ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में आपको 5 या फिर 6 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल सकता है। यह दोनों ही अपनी-अपनी जगह काफी दमदार होने वाले है। यह ट्रांसमिशन सिस्टम इस बाइक के स्पीड चेंज करने और भगाने के काम आता है।
Yamaha RX 100 अगले साल होगी लॉन्च –
Yamaha कंपनी की यह RX 100 बाइक मार्केट में अगले साल 2025 में पहले महिने में होगी लॉन्च। तारीख की बात करें तो यह अगले साल की 15 जनवरी 2025 होने वाली है। जिसके लिए आपको थोड़ा सा इस बाइक के लिए और इंतजार करना होगा।
Yamaha RX 100 में मिलेंगे नये शानदार फीचर्स-
फीचर्स के मामले में भी कंपनी ने इस बाइक में काफी कुछ बदलाव किया है। जिसमें आपको पहले से और भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसकी बारे में बात करें तो यह फीचर्स digital instrument cluster, digital speedometer, digital odometer, digital fuel gauge, fully led setup for lights (headlight, turn signals, brake lights) होने वाले है। यह सभी फीचर्स आपको पहले से और भी ज्यादा आकर्षक डिजाइन के साथ देखने को मिलेंगे।
Also Read this –
दशहरे पर सस्ते में ले आएं Tvs Jupiter, 56 Kmpl तक मिलेगी माइलेज
दशहरे पर केवल 1 लाख रुपये में घर लाएं Maruti Celerio, 36 Kmpl है माइलेज
350km की दमदार रेंज के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV, मिलेगा आकर्षक लुक
Hyundai को टक्कर देने आ गई Maruti Ciaz, लग्जरी मिलेंगे फीचर्स